Rajasthan News: एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा (Hushyar Singh Meena) ने अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार पर नजरबंद करने का आरोप लगया है. उनका कहना है कि राजस्थान की पुलिस उनका पीछा कर रही है. उनके पीछे पुलिस की गाड़ी लगी हैं. उनका यह भी आरोप है कि उन्हें पुलिस घर से बाहर न निकलने के लिए कह रही है.


दरअसल, मीणा ने पिछले दिनों सीएम को काले झंडे दिखाने के मामले में जेल में बंद ABVP के छह छात्रों के लिए न्याय की मांग को लेकर A थाने पर दो दिन धरना दिया था. साथ ही साथ उन्होंने 21 मार्च को बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी थी. 


ये लगाया आरोप 
राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा का कहना है कि राजस्थान में अघोषित आपातकाल लगा दिया गया है. लोकतंत्र की हत्या हो रही है. मीणा ने बताया कि उन्हें सुबह से ही कार्यालय में बंधक बनाकर रख गया और बाहर निकलते ही पुलिस की गाड़ियां आगे पीछे लग जाती हैं और हमें कहीं जाने भी नहीं देती हैं. 










'21 तारीख को पुलिस प्रशासन का किया जाएगा विरोध
मीणा का कहना है कि विद्यार्थी परिषद पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा करती है. इसके साथ ही साथ चेतावनी भी देती है कि 21 तारीख को होने वाले जिला सम्मेलन में पुलिस प्रशासन का कड़े शब्दों में विरोध किया जाएगा. मीणा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद मुख्यमंत्री से कहना चाहती है कि क्या छात्र अपराधी हैं?


क्या ये छात्र आतंकवादी हैं. क्या बेरोजगार युवाओं की बात करना गलत है? क्या वीरांगनाओं के लिए आवाज उठाना गुनाह है? उन्होंने बताया कि आज पुलिस विद्यार्थी परिषद के कार्यालय पर आई और कार्यकर्ताओं को परेशान किया. मीणा ने कहा कि पुलिस ने उन्हें चार घंटे तक बिठाए रखा.


यह भी पढ़ें:


Sanjeevani Scam: 'संजीवनी घोटाले के आरोपियों के समान है केंद्रीय मंत्री शेखावत का जुर्म'- CM अशोक गहलोत ने साधा निशाना