Bharatpur: छात्रसंघ कार्यालय के लिए स्थानीय विधायक की सहमति जरूरी क्यों? ABVP कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प
Bharatpur ABVP Protest: कॉलेज छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन के लिए सीएम गहलोत ने आदेश दिया था कि स्थानीय विधायक या मंत्री की सहमति लेनी होगी. इस आदेश का एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है.
![Bharatpur: छात्रसंघ कार्यालय के लिए स्थानीय विधायक की सहमति जरूरी क्यों? ABVP कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प ABVP Protest Bharatpur Police Fight in front of Collector office over MLA Consent for student union office ANN Bharatpur: छात्रसंघ कार्यालय के लिए स्थानीय विधायक की सहमति जरूरी क्यों? ABVP कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/03/3faa54cb6067efa7de370f8a0a6325491675426739630584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharatpur News: राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक आदेश जारी किया था कि भरतपुर में कॉलेज के छात्र संघ कार्यालय के उद्घाटन के लिए स्थानीय विधायक से अनुमति लेनी होगी. सीएम के इस आदेश से नाराज होकर कॉलेज के छात्र शुक्रवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जबरदस्ती कलेक्ट्रेट के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे छात्रों की पुलिस से झड़प हो गई. पुलिस ने छात्रों को कलेक्ट्रेट के अंदर जाने से तो रोक दिया, लेकिन दोनों पक्षों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. उग्र छात्रों में से 6 को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
गौरतलब है कि शुक्रवार, 3 फरवरी को कॉलेज के छात्र नेता और आरडी गर्ल्स कॉलेज के एबीवीपी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन में स्थानीय विधायक या मंत्री की सहमति के आदेश को वापस लेने की मांग की. कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट में घुसने की कोशिश भी की गई, लेकिन कलेक्ट्रेट गेट पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सिर्फ 5 छात्र नेताओं को अंदर जाने की अनुमति दी.
छात्र नेता ये बात नहीं माने और जबरन कलेक्ट्रेट में घुसने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने उन्हें रोका तो धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई. यह टकराव करीब 20 मिनट तक चला. काफी समझाइश के बाद भी जब छात्र नेता नहीं माने तो पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में ले लिया, तब जाकर छात्रों का प्रदर्शन खत्म हुआ.
क्या कहना है एबीवीपी संयोजक का?
एबीवीपी के जिला संयोजक नितेश चौधरी ने बताया है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर पर प्रदर्शन किया है. कांग्रेस सरकार के मुखिया अशोक गहलोत ने एक फरमान निकाला है, जिसमें स्थानीय विधायक या स्थानीय मंत्री की सहमति लेने का आदेश दिया है, जो गलत है. नितेश चौधरी का कहना था कि क्या छात्र नेताओं को वोट कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने दिया है? मुख्यमंत्री अपने इस आदेश को वापस लें, नहीं तो राजस्थान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा और विधानसभा का घेराव भी किया जाएगा.
क्या कहना है पुलिस का?
थाना मथुरा गेट के थाना प्रभारी रामनाथ ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ता और कॉलेज के छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. छात्रों को समझाया गया, लेकिन कुछ छात्र उग्र हो गए. इनमें से 6 को हिरासत में लिया गया है और नियमों के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: सचिन पायलट के पक्ष में बोलने वाले मंत्री राजेंद्र गुढ़ा पर केस, किडनैपिंग और मारपीट का लगा आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)