Rajasthan Crime: राजस्थान में झुंझुनू पुलिस का नया एक्सपेरिमेंट, अपराधी पर रखा 50 पैसे का इनाम
Rajasthan Crime News: झुंझुनू पुलिस (Jhunjhunu Police) ने योगेश मेघवाल नाम के एक अपराधी पर 50 पैसे का इनाम रखा है. इस अपराधी के बारे में कोई जानकारी देने पर 50 पैसे का इनाम दिया जाएगा.
![Rajasthan Crime: राजस्थान में झुंझुनू पुलिस का नया एक्सपेरिमेंट, अपराधी पर रखा 50 पैसे का इनाम Accused in Rajasthan Carries Reward of 50 Paisa Experiment of Jhunjhunu SP Rajasthan Crime: राजस्थान में झुंझुनू पुलिस का नया एक्सपेरिमेंट, अपराधी पर रखा 50 पैसे का इनाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/14/2ee842b0dfb9e21ca17feae40e271c5e1707930426778129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Jhunjhunu Police News: अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस समय समय पर नए नए प्रयोग करती रहती है. राजस्थान की पुलिस (Rajasthan Police) ने कुछ ऐसा ही एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश की है. झुंझुनू पुलिस (Jhunjhunu Police) ने एक अपराधी पर 50 पैसे का इनाम रखा है. पुलिस का ऐसा करने के पीछे संदेश ये है कि समाज में आरोपी की हैसीयत महज 50 पैसे की है.
झुंझुनू पुलिस अधीक्षक (एसपी) देवेन्द्र विश्नोई (Devendra Vishnoi) ने एक नया प्रयोग किया है और इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया है. जिस अपराधी पर 50 पैसे का इनाम रखा गया है उसका नाम योगेश मेघवाल (Yogesh Meghwal) है. योगेश पर आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत धाराएं दर्ज हैं और वो पुलिस को चकमा देकर फरार है.
अपराधी पर 50 पैसे का इनाम
डेक्कन हेराल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी योगेश मेघवाल पर सिंघाना थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में सोमवार (12 फरवरी) को मामले में वांछित योगेश को पकड़ने पर 50 पैसे का इनाम घोषित किया गया है. पुलिस की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम या फिर इसके बारे में सूचना देने वाले किसी व्यक्ति को 50 पैसे का इनाम दिया जाएगा.
50 पैसे के इनाम के पीछे क्या वजह?
झुंझुनू पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई ने 50 पैसा का इनाम रखने की वजह बताई है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे संदेश यह है कि समाज में आरोपी की हैसियत 50 पैसे की है, जो प्रचलन में भी नहीं है. विश्नोई ने आदेश में कहा, ''आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम या इस वांछित आरोपी के संबंध में सही जानकारी देने वाले व्यक्ति को 50 पैसे का इनाम दिया जाएगा.
एसपी देवेन्द्र विश्नोई ने आगे कहा कि समाज में स्पष्ट और सकारात्मक संदेश देने के लिए ऐसा किया गया है कि समाज में अपराधियों की कीमत या रुतबा 50 पैसे का है. बताया जा रहा है कि काफी प्रयास के बाद भी पुलिस की टीम आरोपी को नहीं पकड़ पाई है. अपराधी को दबोचने के लिए पुलिस हर जगह पर छानबीन कर रही है. बहरहाल आम लोग झुंझुनू पुलिस के इस नए एक्सपेरिमेंट को लेकर हैरानी जता रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)