Bharatpur News: सेक्सटॉर्शन रैकेट का एक बदमाश गिरफ्तार, दो नाबालिग भी पकड़े गए, पिस्टल समेत ये सामान बरामद
Rajashan News: गिरफ्तार बदमाशों से अवैध हथियार ,कारतूस ,फर्जी सिम कार्ड ,एटीएम कार्ड ,बैंक पासबुक ,चेक ,सहित अन्य कई संदिग्ध चींजे मिली हैं. उनके मोबाईल फोन से अश्लील वीडियो भी बरामद हुए हैं.
Sextortion Racket in Rajasthan: राजस्थान के भरतपुर जिले के मेवात इलाके में ऑनलाइन ठगी ,सेक्सटॉर्शन द्वारा ठगी, नकली सोने की ईंट जैसे कई तरीके से लोगों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें लाखों का चूना बदमाश लगाते हैं. देश के कई राज्यों की पुलिस मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर भरतपुर जिले के मेवात इलाके में ठगी करने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश देती रहती है. पुलिस भी सुचना मिलने पर इनके खिलाफ कार्रवाई करती है.
बदमाशों से क्या बरामद हुआ है
भरतपुर के पहाड़ी थाना पुलिस ने सेक्सटॉर्शन कर ठगी करने वाले तीन बदमाशों पुलिस ने मंगलवार को धर दबोचा. पकडे गए तीनों बदमाशों की पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध हथियार ,कारतूस ,फर्जी सिम कार्ड ,एटीएम कार्ड ,बैंक पासबुक ,चेक ,सहित अन्य कई संदिग्ध चींजे मिली हैं. बदमाशों के मोबाईल फोन चेक करने पर उसमे अश्लील वीडियो और लोगों को ब्लैकमेल करने की चैट मिली है.
बताया गया है कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की कुछ लोग कठोल मदरसे के पास खड़े है और सेक्सटॉर्शन के जरिए ठगी करने में लगे हुए हैं. मुखबिर की सुचना पर पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंचीं. पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे,लेकिन पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर उन्हें दबोच लिया. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों की तलाशी ली तो उनके पास से एक पिस्टल ,19 कारतूस ,1 देशी कट्टा , 3 एंड्रॉयड मोबाईल फोन , 14 एटीएम कार्ड , 18 चेक , चार पासबुक और आठ सिम कार्ड बरामद हुए. इन बदमाशों से बरामद एंड्रॉयड फोन को चेक करने पर अश्लील वीडियो और सेक्सटॉर्शन के जरिए लोगों को ब्लैकमेल करने की चैट मिली है.
पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया है केस
पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर दो नाबालिगों को संरक्षण में लिया है. पुलिस ने थाने में मुकदमा न. 38 / 23 दर्ज कर धारा 419 , 420 ,467 ,468 ,471 ,120 बी आईपीसी व 66 डी 66 ई आईटी एक्ट और 3 / 25 आर्म्स एक्ट में पंजीबद्ध कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें
Rajastha News: जेईई-मेन-2023 परीक्षा कल से, NTA ने अबतक जारी नहीं की है एडवाइजरी