Rajasthan Politics: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Congress Leader Acharya Pramod Krishnam) की राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी (CP Joshi) से मुलाकात ने राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. आचार्य प्रमोद कृष्णम सुबह 9 बजे विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी के आवास पर पहुंचे और लगभग 12 बजे तक दोनों के बीच मुलाकात चली. बातचीत में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुलाकात को सकारात्मक बताया. उन्होंने कहा कि राजस्थान के सियासी घटनाक्रम पर कांग्रेस आलाकमान की नजर है और बहुत जल्द बड़े फैसले होंगे. 


'गुजरात और हिमाचल चुनाव नहीं आएंगे आड़े'


आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जोर देते हुए कहा कि गुजरात और हिमाचल के चुनाव परिणाम से पहले ही राजस्थान में बदलाव हो सकते हैं. फैसला लेने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने मन बना लिया है. आलाकमान के फैसले की जानकारी जल्द सामने होगी. राजस्थान की जनता के हितों और मन की बात को भी समझने का प्रयास जारी है. आचार्य ने आगे बताया कि वर्ष 2023 में फिर से कांग्रेस की सरकार में वापसी के लिए विधानसभा अध्यक्ष से बातचीत और मंत्रणा की गई है.




Jaipur News: समर्थकों के साथ नगर निगम पहुंचीं सौम्या गुर्जर, तीसरी बार संभाला ग्रेटर जयपुर मेयर का पदभार


सीपी जोशी से मुलाकात के बाद बोले कृष्णम 


जयपुर में लगभग 3 घंटे विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम सीधे दिल्ली रवाना हो गए. उनसे जब पूछा गया कि क्या अब आप दिल्ली में आलाकमान को मुलाकात की जानकारी देने जा रहे हैं? आचार्य ने बताया कि अभी कुछ नहीं कहूंगा. बस मैं दिल्ली जा रहा हूं. विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी से मुलाकात अच्छी रही. कांग्रेस आलाकमान ने राजस्थान के लिए लगभग फैसला ले लिया है, बस सुनाना बाकी है. जल्द ही आलाकमान के निर्णय सभी को सुनने को मिलेगा. 


भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने पर भी चर्चा


राजस्थान में होनेवाली भारत जोड़ो यात्रा के लिए भी चर्चा की है. डॉ. सीपी जोशी से आचार्य की मुलाकात ने सियासी गलियारे में बैठकों का दौर शुरू करा दिया है. आचार्य कृष्णम की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. आचार्य प्रमोद ने कहा कि प्रदेश का हर एक कांग्रेस विधायक पार्टी नेतृत्व के फैसले के साथ खड़ा है. पार्टी आलाकमान का निर्णय सभी मानेंगे.