Rajasthan News: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को राजस्थान में इस बार भले ही आठ सीटों पर जीत मिली है. लेकिन पार्टी को चुनाव के दौरान किन परेशानियों का सामना करना पड़ा. उन परेशानियों का दोबारा सामना न करना पड़े इसके लिए विधिवत अनुशासन समिति की बैठक का आयोजन किया गया. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर अनुशासन समिति के चेयरमैन उदयलाल आंजना ने बैठक में शिकायतों पर सुनवाई की. 


महासचिव व प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक में अनुशासन समिति की को-चेयरमैन शकुंतला रावत, संयोजक हाकम अली और सदस्य विनोद गोठवाल ने भी की. समिति द्वारा अनुशासन भंग करने के 22 से अधिक लंबित प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा हुई. जिसपर विवेचना के बाद सभी प्रकरणों में निर्णय के लिए समिति ने अपनी अनुशंषा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को भेज दी गई है. 


कई पर कार्रवाई की लटकी तलवार
लोकसभा चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस के लिए कई नेताओं ने बयानबाजी की थी उसे लेकर अब चिंतन हो रहा है. सूत्रों की माने तो 22 शिकायतों में करीब सैकड़ों लोगों का नाम है. क्योंकि, अलग-अलग शिकायतों में अलग-अलग नाम है. एक में तो 10 नाम तक शामिल है. हालांकि, इनके नामों को अभी डिस्क्लोज नहीं किया है. लेकिन, अब पूरी रिपोर्ट बनाकर पार्टी को भेज दिया गया है. पहले फेज में इन नेताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे. 



2 पर पहले ही हो चुकी है कार्रवाई
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद दो नेताओ पर कांग्रेस ने कार्रवाई थी. अब उन नेताओ की लिस्ट तैयार हुई है जिनपर बड़ी कार्रवाई होनी है. ताकि उपचुनाव में कोई परेशानी ने हो. कांग्रेस पार्टी उपचुनाव जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. 


बता दें कि करीब 10 साल बाद कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक हुई है. बैठक में भितरघात करने वाले नेताओं पर एक्शन लेने और नोटिस देने पर विचार किया गया.


यह भी पढ़ें: Dausa: स्कूल में अचानक रुक गई 10वीं के छात्र की जिंदगी, हार्ट अटैक से मौत, देखें Video