(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Naina Kanwal News: राहुल गांधी के साथ हाथ में हाथ मिलाकर चलने वाली नैना पर जल्द होगा एक्शन, जांच अफसर ने दिए ये संकेत
Action on Naina Kanwal: हरियाणा की रहने वाली रेसलर नैना कंवल राजस्थान पुलिस में खेल कोटे पर आई थीं और सब इंस्पेक्टर बनीं. दिल्ली पुलिस की गिरफ्तारी के बाद नैना को राजस्थान पुलिस ने निलंबित किया था.
Rajasthan News: राजस्थान पुलिस में खेल कोटे से उप निरीक्षक बनने वाली नैना कंवल (Naina Kanwal) पर पिछले दिनों राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने कार्रवाई की थी. नैना को निलंबित किया जा चुका है. अब अपडेट जानकारी यह है कि एडीजी इंटेलिजेंस एस सेंगत्थिर ने बताया कि जांच चल रही है. जांच से पहले कुछ कहा नहीं जा सकता है.
विभागीय कार्रवाई के बाद ही फैसला आ जाएगा. जल्द ही सबकुछ साफ हो जाएगा. क्या एक्शन लिया जा रहा है, इसपर उन्होंने कुछ नहीं कहा, लेकिन संकेत कड़े लग रहे हैं. नैना का मामला हरियाणा और राजस्थान में चर्चा में है. रेसलर नैना पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हैं.
नैना की नौकरी पर खतरा!
पिछले चार मार्च को जब राजस्थान पुलिस ने नैना कंवल पर कार्रवाई किया तो खूब चर्चा रही कि अब क्या होगा? क्योंकि नैना प्रशिक्षु उप निरीक्षक हैं. नैना की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मुख्यालय जयपुर ने उन्हें निलंबित कर दिया गया. इस संबंध में आईजी इंटेलिजेंस ने आदेश जारी किया था. उन्होंने बताया था कि प्रशिक्षु उप निरीक्षक नैना हाल कैम्प पांचवीं बटालियन आरएसी के विरुद्ध विभागीय जांच प्रस्तावित है.
विभागीय जांच के चलते इन्हें निलंबित किया गया है. निलंबन काल के दौरान इनका पदस्थापन मुख्यालय सीआईडी विशेष शाखा किया गया है. अब जानकारों की मानें तो ऐसे मामले में नौकरी भी संकट में आ जाती है. आर्म्स मामले में अभी तक कई केस ऐसे ही हुए हैं.
कई राज्यों में चर्चा है
राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने नैना को अब निलंबित कर दिया है. फिर भी नैना कंवल सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. भले ही कंवल हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हो, लेकिन उनके इस मामले पर धीरे-धीरे कई राज्यों के खिलाड़ी और पुलिस की नजर बनी है. क्योंकि नैना अंतर्राष्ट्रीय स्तर की रेसलर हैं. नैना कंवल एशिया चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.
इतना ही नहीं 6 बार भारत केसरी और 7 बार हरियाणा केसरी के सम्मान मिल चुका है. नैना के सोशल मीडिया पर खूब फॉलोवर्स हैं. सोशल मीडिया पर नैना के वीडियो खूब वायरल होते हैं. नैना को राजस्थान में खेल नियम में फिट पाए जाने पर यहां सब इंस्पेक्टर की नौकरी मिल गई. नैना को 2022 में राजस्थान में खेल कोटे से सब इंस्पेक्टर की नौकरी मिल तो गई, लेकिन उस नौकरी पर संकट के बादल छा गए. नैना एक बार फिर से चर्चा में हैं.
यह भी पढ़ें: RTH बिल पर राजस्थान सरकार के अडिग फैसले के आगे झुके डॉक्टर्स, IMA ने अब हड़ताल न करने का किया एलान