Jodhpur Police in Action: राजस्थान के दूसरे बड़े शहर जोधपुर में पुलिस (Jodhpur Police) अपराधियों पर नकेल कस रही है और उनके हौसले पस्त कर रही है. जोधपुर कमिश्नरेट की पुलिस गैंगस्टर,हिस्ट्रीशीटर और अपराधी की निगरानी और धड़पकड़ कर रही है. पुलिस ने ऐसा चक्रव्यूह रचा है, जिससे एक भी अपराधी नहीं बच पाएगा.इसके साथ ही पुलिस की नजर अपराधियों के मददगारों और सोशल मीडिया पर उनको फॉलो करने वालों और उनकी पोस्ट को लाइक करने वालों पर भी है. पिछले 15 दिनों पर ऐसे 500 लोगों पर कार्रवाई की गई है. जोधपुर के पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने एबीपी न्यूज़ से एक खास बातचीत में पुलिस की गतिविधियों की जानकारी दी.


क्या कहना है पुलिस कमिश्नर का


पुलिस कमिश्नर ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता लॉ एंड ऑर्डर का पालना करवाना है. उन्होंने बताया कि पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई समेत कई गैंगों के स्लीपर सेल पर नजर रखे हुए है. उन्होंने बताया कि 2023 में अबतक जितने भी अपराध हुए हैं, सभी मामलों में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.


पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस साल अबतक हमने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 25 पिस्टल और  200 कारतूस बरामद किए हैं. एनडीपीएस एक्ट में भारी मात्रा में मादक पदार्थों की खेप पकड़ी गई है. उन्होंने बताया कि आदतन अपराधी, हिस्ट्रीशीटर और एक्टिंव यंगस्टर्स को भी हमने कोर्ट से बाउंड करवाया है.इसके बाद अगर भविष्य में वो कोई गतिविधि करेंगे तो इन लोगों पर सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की जाएगी.उन्होंने बताया कि अपराधियों पर निगरानी रखने के लिए एक पुलिस ऑफिसर को नियुक्त किया गया है. इसके अलावा हर थाना क्षेत्र में बीट के लिए मुखबिर तैयार किया है. ये मुखबिर हमें सदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देते हैं. 


लॉरेंस बिश्नोई का स्लीपर सेल


एनआईए ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगियों के जोधपुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी.पुलिस कमिश्नर ने माना कि यहां पर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी और साथी मौजूद हैं.उन्होंने बताया कि पिछले दिनों हमने एक गैंग के सरगना फौजी उमेद सिंह को गिरफ्तार किया था.उसका लॉरेंस बिश्नोई से कोई संबंध नहीं मिला है. लेकिन उसके भाई अनमोल और रितिक बॉक्सर के मोबाइल की जांच में उनका लॉरेंस बिश्नोई से संबंध पता चला है. ये लोग लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर कुछ लोगों से रंगदारी वसूल रहे थे.पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई से उनका कोई सीधा संपर्क सामने नहीं आया है. पुलिस कनिश्नर ने बताया कि जोधपुर शहर में 007 गैंग भी सक्रिय था. उसके सभी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.इस गैंग के बदमाश लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में थे.


अपराधियों के सोशल मीडिया फॉलोवर


पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों, बदमाशों, हिस्ट्रीशीटरों और गुंडों की कारगुजारी को फॉलो और लाइक करने वाले  500 लोगों पर कार्रवाई की गई है.यह कार्रवाई पिछले 15 दिन में हुई है. इनमें कुछ नाबालिग बच्चे भी हैं. उन्हें समझाइश दी गई है. उनके माता-पिता को बुलाकर भी समझाइश दी गई है. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. पुलिस की साइबर सेल ऐसे लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट पर निगरानी रखे हुए हैं. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan Paper Leak Case: राजस्थान पेपर लीक का सरगना भूपेन्द्र सारण बेंगलूरू से गिरफ्तार, एक लाख का था इनाम