Rajasthan News: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की चर्चा तेज हो गई है. पुलिस लॉरेंस गैंग की हत्या में संलिप्तता के एंगल से जांच कर रही है. दूसरी तरफ पर्यावरणविद और वन्य जीवों विशेषकर काले हिरण (Black Buck) की रक्षा की दिशा में काम कर रहे एक्टिविस्ट अनिल बिश्नोई (Anil Bishnoi) की भी चर्चा है. क्या अनिल बिश्नोई को लॉरेंस बिश्नोई ने काले हिरण को बचाने में कभी कोई मदद ऑफर किया है? या कभी उससे बात हुई है? अनिल बिश्नोई ने इन सवालों के जवाब दिए.


अनिल बिश्नोई ने कहा, ''लॉरेंस बिश्नोई से कभी मेरी बात नहीं हुई है. ना मैं उससे मिला हूं. उसने कभी कोई मदद भी ऑफर नहीं की है.'' अनिल बिश्नोई छोटी उम्र से ही पशुओं की रक्षा के लिए काम कर रहे हैं. 12 जिलों में तीन हजार वॉलिंटियर्स के साथ मिलकर अनिल बिश्नोई काम कर रहे हैं.


पढ़ाई के दौरान ही पशुओं की रक्षा को बनाया मकसद


अनिल बिश्नोई ने काले हिरण के संरक्षण के लिए 200 मामले दर्ज कराए हैं और कानूनी लड़ाई लड़ी है. अनिल बिश्नोई ने कहा, '' पढ़ाई के दौरान वन्य जीवों को बचाने के लिए कॉन्फ्रेंस हुआ था. हमसे कहा गया कि वन्य जीवों पर होने वाले अत्याचार को रोकें. हमारी जिंदगी का मकसद बन गया.''


उन्होंने कहा कि बिश्नोई समाज सदियों से पर्यावरण की रक्षा करते आया है और हम वन्य जीव की रक्षा करते हैं. हम बच्चों की तरह पशुओं को पालते हैं. कोई प्रहार करे तो भी हम जान की परवाह किए बिना उसकी रक्षा में लग जाते हैं. मेरे जैसे अन्य लोग भी इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं. 


नहीं भूले हैं सलमान केस- अनिल बिश्नोई


क्या सलमान खान के मुद्दे को भूल गए हैं? इस पर अनिल बिश्नोई ने कहा, ''भूलें नहीं है. भूलने वाली बात नहीं है. काले हिरणों को हम अपने परिवार के बराबर मानते हैं. परिवार में किसी की हत्या होती है तो लोगों में गुस्सा होता है. सलमान केस में पैरवी कर रहे हैं और लड़ रहे हैं. न्यायापालिका न्याय देगी, यह विश्वास है.''


ये भी पढ़ें- थाईलैंड से उदयपुर घूमने आई महिला को मारी गोली, गंभीर हालत में भर्ती, राजस्थान पुलिस कर रही जांच