(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पांचवी बार बढ़ी कॉलेज में आवेदन की अंतिम तिथि, कब तक होगा ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर में एडमिशन?
Admission Date Extended: सरकारी कॉलेजों में यूजी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए प्रक्रिया में बदलाव हुआ है. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 5 जुलाई थी, जिसे अब 15 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है.
Rajasthan News: राजकीय महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष स्नातक के स्टूडेंट को आवदेन के लिए एक बार फिर मौका मिला है. 10 जुलाई अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 जुलाई कर दिया है. स्नातक प्रथम वर्ष में आवेदन के लिए अंतिम तिथि पांचवी बार फिर से बढ़ा दी है. बुधवार देर शाम को आयुक्तालय ने आदेश जारी कर तिथि में बढ़ा दी है.
कॉलेज शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि सरकार ने हाल ही में प्रथम वर्ष में दाखिला लेने के लिए आयु सीमा समाप्त की है, ऐसे में अंतराल वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका देने के लिए आयुक्तालय द्वारा प्रवेश प्रक्रिया का संशोधित शेड्यूल जारी किया गया है. जिसके मुताबिक अब अभ्यर्थी 15 जुलाई तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
दाखिला लेने के लिए सरकार ने उम्र का बंधन किया खत्म
सरकारी कॉलेजों में यूजी प्रथम वर्ष में दाखिला लेने के लिए सरकार ने उम्र का बंधन खत्म कर दिया है. नई शिक्षा नीति के तहत सभी तक शिक्षा की पहुंच आसान बनाने की दिशा में यह बड़ा बदलाव किया है. ऐसे अभ्यर्थी जो 12वीं परीक्षा पास करने के बाद किन्हीं कारणों से कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पाए थे और दो साल का गैप होने के बाद वे आवेदन के पात्र भी नहीं रहे थे, ऐसे अभ्यर्थियों को एक मौका देते हुए आयुक्तालय ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई है. जिससे शिक्षा की राह आसान होगी. हालांकि, नियमित एडमिशन वरियता सूची में आने पर ही मिल सकेगा.
प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर की कक्षाएं प्रारंभ
वर्तमान में राजकीय महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर की कक्षाएं प्रारंभ कर दी गई है. वहीं, आयुक्तालय द्वारा शिक्षकों को प्रतिदिन क्लास में उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों व कक्षाओं के संचालन से संबंधित जानकारी भी ली जा रही है. उच्च शिक्षा अधिकारियों की मंशा कॉलेजों में शैक्षणिक माहौल विकसित करना है. हाल ही में आयुक्त व शिक्षा सचिव द्वारा सभी कॉलेज प्राचार्यों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल बैठक ली थी. जिसमें एक जुलाई से ही शिक्षण कार्य प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए गए थे.
22 जुलाई का जारी होगी वरियता सूची
आयुक्तालय द्वारा जारी की गई संशोधित प्रवेश प्रक्रिया के शेड्यूल के अनुसार, विद्यार्थी 15 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. आवेदन पत्रों का सत्यापन महाविद्यालयों द्वारा 19 जुलाई को किया जाएगा. वहीं, वरियता व प्रतिक्षा सूची 22 जुलाई का जारी की जाएगी. इसके बाद प्रवेशित विद्यार्थियों की पहली लिस्ट 26 जुलाई तथा विषयों का आवंटन 27 जुलाई को किया जाएगा. महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष के पहले सेमेस्टर का शिक्षण कार्य 29 जुलाई से प्रारंभ किया जाएगा.
बजट में हाड़ौती को मिले तीन कॉलेज
विधानसभा में पेश किए गए बजट में हाड़ौती को तीन नए कॉलेजों की सौगात मिली है. कोटा जिले में दीगोद, चेचट व झालावाड़ के डग में नए कॉलेज खोले गए हैं. जिनमें शैक्षणिक कार्य इसी सत्र से प्रारंभ होंगे. सरकार ने प्रत्येक जिले के उपखंड क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय खोल प्रत्येक विद्यार्थी तक शिक्षा की पहुंच आसान कर दी है. इससे न केवल बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा बल्कि सभी को शिक्षा के समान अवसर प्राप्त होंगे.
ये भी पढ़ें: अयोध्या और काशी विश्वनाथ की तर्ज पर खाटू श्याम मंदिर का विकास, कितने करोड़ खर्च करेगी राजस्थान सरकार?