National Legal Services Authority: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (National Legal Serivice Authority) ने कमजोर और वंचित वर्ग को जल्दी न्याय और राहत देने के लिए अनूठी पहल की है. इसके लिए प्रत्येक जिले में विधिक सेवा प्राधिकरण में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम (Legal & Defence Council System) के तहत कांट्रैक्ट बेसिस पर अधिवक्ताओं की नियुक्ति की जाएगी. यह अधिवक्ता वंचित एवं कमजोर वर्ग के पीड़ितों को न्याय दिलाने में सहायता करेंगे. इसके लिए 12 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किए हैं.
सभी लीगल डिस्ट्रिक्ट्स में होगी नियुक्ति -
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रामपाल जाट ने बताया कि कमजोर एवं वंचित वर्ग के परिवादियों को सुलभ न्याय उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम की शुरूआत की है. इसके तहत प्रत्येक विधिक जिले में चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल, डिप्टी चीफ लीगल एड काउंसिल और असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल की कांट्रैक्ट के आधार पर नियुक्ति की जाएगी.
20 से 60 हजार रुपए तक मिलेगी सैलरी -
जाट ने बताया कि अजमेर जिले में डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल के एक पद तथा असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के दो पद पर नियुक्ति होगी. डिप्टी चीफ काउंसिल को 40 से 60 हजार रुपए तथा असिस्टेंट काउंसिल को 20 से 35 हजार रुपए मानेदय मिलेगा.
इस वेबसाइट से इस तारीख तक करें अप्लाई -
अजमेर विधिक सेवा प्राधिकरण में सेवाओं के लिए 12 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है. निर्धारित प्रारूप में आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर पर स्पीड पोस्ट या पर्सनली जाकर जमा करवा सकते हैं. आवेदन पत्र राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाइट www.rlsa.gov.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI