Rajasthan: पहले जाल में फंसाकर रचाई शादी, फिर लाखों की नगदी-जेवर ले भागी दुल्हन, जानिए- लुटेरी दुल्हन का सनसनीखेज कारनामा
Udaipur News: होटल व्यवसायी से एजेंट मिले, जिन्होंने उसे युवती की फोटो दिखाई. व्यवसायी से कहा कि लड़की के माता-पिता नहीं हैं और भाई की कोरोना से मौत हो गई है. घर में बस लड़की और उसकी भाभी रहती हैं.
Rajasthan News: आदिवासी क्षेत्र जहां पर लुटेरी दुल्हन का एक कारनामा सामने आया है. उसने एक होटल व्यवसायी से पूरे रीति रिवाज से शादी तो की लेकिन शादी के 20 दिन बाद ही लाखों रुपए की नगदी और जेवर लेकर फरार हो गई. यही नहीं जब दूल्हे ने पीहर पक्ष से दुल्हन को घर लाने की बात कही तो उसको धमकाया. थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो दलाल और दुल्हन की फर्जी भाभी शामिल है.
इंस्पेक्टर रतन सिंह चौहान ने बताया कि एजेंट मध्य प्रदेश के धार जिला निवासी मुकेश बारिया, इंदौर निवासी अजय जैन और दुल्हन की कथित भाभी अनिता उर्फ निधि पटेल को गिरफ्तार कर लिया है. जब पुलिस दुल्हन के घर पहुंची तो वह फरार हो चुकी थी. घटना बांसवाड़ा जिले की है, जहां दुल्हन ने लाखों रुपए और जेवर का लगाया चुना लगाया है.
यह हुआ मामला
होटल व्यवसायी से सबसे पहले एजेंट मिले, जिन्होंने उसे युवती की फोटो दिखाई. होटल व्यवसायी से कहा कि लड़की के माता-पिता नहीं हैं और भाई की कोरोना से मौत हो गई है. घर में बस लड़की और उसकी भाभी रहती हैं. इसके बाद सभी इंदौर गए और शादी की बात हुई. पिछले साल 21 जून को इंदौर में व्यवसायी की रीना नाम की लड़की से ब्याह रचाया था.
यह भी पढ़ें: Jodhpur News: 15 घंटों से लगातार पीने का पानी हो रहा है बर्बाद, गंदे पानी को घर ले जाने को मजबूर हुए लोग
शादी के 20 दिन बाद दुल्हन फरार
व्यवसायी ने दोनों एजेंटों को 3 लाख रुपए दिए थे. शादी के 20 दिन बाद दुल्हन पीहर में शादी होने का बहाना बनाकर इंदौर चली गई. थोड़े दिन बाद जब व्यवसायी युवक दुल्हन को लेने ससुराल गया तो उसे धमकाया गया कि वह दोबारा नहीं आए. इस पर जब युवक ने एजेंट को इसके बारे में बताया तो वहां से भी युवक को दोबारा कॉल करने पर जान से मारने की धमकी मिली. युवक और उनके परिवार तो तब एक और झटका लगा जब उन्हें पता चला कि दुल्हन तिजोरी में रखे 65 हजार नगद और करीब 1.50 लाख कीमत का सोने का मंगलसूत्र भी ले गई है. व्यवसायी ने 2 मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
आदिवासी क्षेत्र में एक्टिव गैंग
उदयपुर संभाग में लुटेरी दुल्हन की यह पहली घटना है. ऐसे एजेंट सक्रिय हैं जो ऐसे परिवार के युवकों की तलाश करते हैं जिनकी शादी नहीं हो रही हो. इन एजेंट के ऐसी युवतियों से कनेक्शन रहता है जो ऐसे क्राइम में जुड़ी हुई हैं. फिर युवक के परिवार को झांसा देने के लिए दस्तावेज, रिश्ते, घर सब फर्जी दिखाते हैं. फिर शादी के कुछ दिन बाद दुल्हन घर से सामान लूट के ले जाती है. पुलिस जांच में यह तक आया है कि एक युवती 5 से ज्यादा बार शादियां कर चुकी है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: ट्विटर पर सीएम गहलोत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा भारी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल