Rajasthan News: क्रिकेट मैच में हार के बाद खिलाड़ियों को कुचलने की कोशिश, चैंपियन ट्राफी भी लूट ले गए बदमाश
Jalore News: शुक्रवार को चितलवाना व गुढ़ामालानी की टीमों के बीच मैच था. इस मैच में चितलवाना की टीम हार गई थी. चितलवाना की टीम और उनके समर्थकों ने ही मैदान पर हंगामा किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
राजस्थान के जालौर के सांचौर में शुक्रवार को क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ियों को कारों से कुचलने की कोशिश की गई. हारी हुई टीम के खिलाड़ियों और उनके समर्थकों ने क्रिकेट के मैदान पर जमकर उत्पात मचाया. हमलावर विजेता के लिए रखी गई ट्रॉफी भी लूट ले गए. सांचौर के हरियाली गांव में हरियाली प्रीमियर लीग (एचपीएल-3) के तीसरे सीजन में मैच खेले जा रहे हैं. इस साल यह प्रतियोगिता एक नवंबर से शुरू हुई है. मैच का एर स्थानीय चैनल पर प्रसारण भी हो रहा था.
कहां और कबका है मामला
शुक्रवार को चितलवाना और गुढ़ामालानी की टीमों के बीच मैच था. इस मैच में चितलवाना की टीम हार गई थी. इसके बाद चितलवाना की टीम ने आयोजकों पर दबाव बनाया कि उनकी टीम को लीग से बाहर न किया जाए और टूर्नामेंट में शामिल करके मैच करवाए जाएं. आयोजकों ने टीम को टूर्नामेंट में शामिल करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद मैच के नतीजे को लेकर हारी हुई टीम और आयोजकों में विवाद हो गया. हारी हुई टीम के लोगों ने ग्राउंड पर ही हंगामा करना शुरू कर दिया. टीम के खिलाड़ियों और समर्थकों ने पिच पर धावा बोल दिया. हमलावरों ने रिकॉर्डिंग करने वाले कैमरे को तोड़ दिया और इनाम में रखी ट्रॉफी को भी लूट ले गए.
क्या कहना है चश्मदीदों का
इस मामले के चश्मदीदों का कहना है कि गाडियों पर काले शीशे लगे हुए थे और गाड़ियां बिना नंबर प्लेट की थीं. हमलावर 10-12 लग्जरी कारों में सवार होकर आए थे. उन्होंने ग्राउंड में कारें दौड़ाईं और खिलाड़ियों को कुचलने की कोशिश की. उन्होंने टूर्नामेंट का लाइव प्रसाररण कर रहे कैमरों को तोड़ दिया. इसके बाद प्रीमियर लीग के बाकी मैच रद्द कर दिया गया.घटना की जानकारी मिलते ही सांचौर पुलिस ने आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई और जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस घटना के वीडियो फुटेज की भी जांच कर रही है. लाइव मैच में इस तरह की जानलेवा एंट्री से जालौर के लोगों में दहशत है.
ये भी पढ़ें