Rajasthan Coronavirus: राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की रफ्तार नए साल से शुरू हुई जो लगातार बढ़ती ही जा रही है. प्रदेश में सैंपलिंग बढ़ाकर दोगनी कर दी गई है. सैंपलिंग के आकड़ों का प्रतिशत निकालें तो प्रदेश में संक्रमण की दर 5 प्रतिशत है. वहीं, कई जिलों में संक्रमण की दर सैंपलिंग की तुलना में 9 प्रतिशत हो चुकी है. प्रदेश भर में करीब 19950 संक्रमित मौजूद हैं, जिनमें से मात्र 300 अस्पतालों (Hospital) में भर्ती हैं बाकी सभी संक्रमित अपने घरों में ही होम आइसोलेट हैं.


बेकाबू होते जा रहे हैं हालात 
संक्रमित मरीजों की कई जिले में मौत भी हो चुकी है. संक्रमण की दर को कम करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से कोरोना गाइडलाइन में तीसरी बार संशोधन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग बढ़ा दी है जिसकी वजह से संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ रहे हैं जोकि प्रदेश में कम्युनिटी स्प्रेड इंडिकेट कर रहे हैं राजस्थान के कई जिलों में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. संक्रमित मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. जोधपुर, जयपुर, उदयपुर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, दौसा, भीलवाड़ा सहित कई अन्य जिलों में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है.


खाटूश्यामजी में तेजी से बढ़ रहा है संक्रमण
धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी (Khatooshyamji) में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. एक दिन में 51 संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद खाटूश्यामजी के एसडीएम राजेश कुमार मीणा (Rajesh Kumar Meena) ने बताया कि 500 मीटर के एरिया में जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू लागू किया है. सवामणी गली से कबूतरों का चौक से श्याम की निकासी तक के इस क्षेत्र में किसी तरह की आवाजाही नहीं होगी. 


लगाए गए हैं प्रतिबंध
राजस्थान में कोरोना का संक्रमण कम होता नजर नहीं आ रहा है. इसकी रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने कोरोना गाइडलाइन में तीसरी बार संशोधन किया है. अब इस संशोधन के बाद कई प्रतिबंध लगाए गए हैं. नई गाइडलाइन्स के तहत रात 8 बजे तक दुकानें खुलेंगी. वीकेंड कर्फ्यू, शादी विवाह में 50 मेहमान शामिल हो सकते हैं. शव यात्रा में 20 लोग शामिल हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Coronavirus: कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए तैयार है सरकार, जानें- किसने कहा सतर्क हैं 


Rajasthan Coronavirus Update: राजस्थान में सामने आए 6095 नए कोरोना केस, जानें- मौत का आंकड़ा