Udaipur Weather Update: पिछले एक हफ्ते से ठंड से जूझ रहे उदयपुर संभाग के लोगों को सोमवार को हल्की राहत मिली है. रात का तापमान बढ़ा जिससे रात में ठंड कम हुई.  वहीं सुबह से ही धूप खिली गई लेकिन बादलों से सूरज की दिनभर लुका छुपी चलती रही. वहीं लोग धूप सेखते हुए दिखाई दिए. उदयपुर में जहां रविवार को न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री था वह सोमवार को 8 डिग्री हो गया. हालांकि पहाड़ों पर धुंध छाई हुई थी जिससे ठंडी हवाई का असर भी रहा. धूप में लगातार बैठने पर गर्मी महसूस हो रही तो बाइक चलाने पर ठंडी हवाएं चुभ रही है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी हवाओं का असर बना हुआ है इसी कारण अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना कम है. साथ ही न्यूनतम तापमान भी कम हो सकता है.


1 डिग्री तक पहुंच गया था तापमान
आपको बता दें कि पिछले एक हफ्ते से उदयपुर संभाग में ठंड का कहर जारी था. धुंध और ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ी हुई थी. बड़ी बात तो यह कि राजसमन्द में  1 डिग्री तक तापमान पहुंच गया था और उदयपुर में 3 डिग्री तो टच किया था. इससे ओस की बूंदों ने बर्फ का रूप ले लिया था. कुछ जगह पर खेतों में पाला पड़ने की स्थिति भी आ गई थी फिर किसानों में सिंचाई शुरू की थी.


न्यूनतम तापमान में हुआ इजाफा
विवार को अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री रहा तो न्यूनतम 6.4 डिग्री. वही सोमवार पिछले 24 घंटे में अधिकतम 19 डिग्री तापमान रहा और न्यूनतम 8 डिग्री. उदयपुर में न्यूनतम तापमान बढ़ा तो अधिकतम 0.4 कम हुआ है.
राजसमन्द : रविवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री था तो सोमवार को 8.5 डिग्री हो गया. बादल और कोहरा छाया हुआ था.
चित्तौड़गढ़ : इसी प्रकार चित्तौड़गढ़ में रविवार को अधिकतम तापमान 20.8 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री था. वही सोमवार को पिछले 24 घंटे में अधिकतम 18.1 और न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री रहा. उदयपुर की तरह चित्तौड़गढ़ में भी अधिकतम तापमान में गिरावट आई. यहां भी बादल छाए हुए हैं.


यह भी पढ़ें:


पंडित बिरजू महाराज के निधन पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने जताया दुख, कहा- एक युग का हुआ अंत


Alwar Case की जांच करेगी CBI, भाजपा नेता ने उठाए सवाल, कहा- संदिग्ध है सरकार की भूमिका