Agneepath: भारतीय सेना में भर्ती के लिए 'अग्निपथ' की घोषणा हुई है. इसकी घोषणा के मात्र 24 घंटे के अंदर राजस्थान की राजधानी जयपुर में धरना प्रदर्शन शुरू हो गया. युवाओं ने जयपुर-दिल्ली हाईवे (NH-8) जाम कर दिया. सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवा बुधवार को बड़ी संख्या में कालावड क्षेत्र में जुटे. युवाओं के प्रदर्शन के चलते दिल्ली-अजमेर हाईवे पर भी जाम लग गया. एक घंटे से भी ज्यादा देर तक प्रदर्शनकारी हाईवे पर जमे रहे. हाईवे के दोनों तरफ करीब चार किलोमीटर तक जाम लग गया. राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बाद में पुलिस ने युवाओं को समझाकर मामला शांत कराया. युवाओं ने मांग की कि केंद्र सरकार इस स्कीम को वापस ले.


थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम वहां पर पहुंच गई और युवाओं से समझाइश की गई. ये सभी वे युवा थे जो सेना भर्ती की तैयारी कर रहे थे. युवाओं ने बुधवार दोपहर करीब 3 बजे हाईवे जाम कर दिया था. युवा 'अग्निपथ' के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. शांति भंग के आरोप में 10 युवाओं को हिरासत में लिया गया और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. 


Rajasthan News: विवादों में शहरी रोजगार गारंटी योजना की भर्ती, मानदेय पर ग्रामीण कार्मिकों ने जताया एतराज


सौ से डेढ़ सौ प्रदर्शनकारी जयपुर दिल्ली हाईवे जाम करके अग्निपथ स्कीम विरोध कर रहे थे. उन्होने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. संविदा के तौर पर सेना में भर्ती की जा रही है. सालों से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के साथ धोखा हुआ है. प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि इस स्कीम से न सिर्फ युवाओं को नुकसान होगा बल्कि सेना की गोपनीयता और विश्वसनीयता भी भंग हो सकती है. ऐसे में केंद्र सरकार को इस योजना को बंद कर पहले की तरह भर्ती प्रक्रिया को शुरू करना चाहिए.


दरअसल, देश के युवाओं की सेना में भागीदारी बढ़े इसलिए 'अग्नीपथ' की घोषणा की गई. केंद्र सरकार ने 14 जून को सेना की तीनों शाखाओं (थल सेना, नौसेना और वायु सेना) में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए 'अग्निपथ' भर्ती स्कीम शुरू की है. 


Rajasthan Petrol Diesel Shortage: राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कमी, तेल लेने उमड़ी लोगों की भीड़, कई पंप हुए ड्राई