Jodhpur News: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (NDP) के संयोजक हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) के नेतृत्व में केंद्र सरकार की सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के विरोध में आज जोधपुर के रावण के चबूतरे मैदान में आम सभा का आयोजन किया गया. अग्निपथ के विरोध में प्रदेश के 33 जिला से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ता और 3 विधायक सहित पदाधिकारियों ने इस सभा में संबोधन किया. विरोध प्रदर्शन में युवाओं का जनसैलाब उमड़ा और सेकड़ो की भीड़ पंडाल में मौजूद रही.


योजना को बंद नहीं करने पर किया जाएगा विरोध
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना शुरू की गई है. इसका हम विरोध करते हैं. युवाओं में भारी आक्रोश है. जोधपुर की युवा हुंकार महारैली की आम सभा में उन्होंने केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि किसानों के विरोध में केंद्र सरकार है कृषि कानून लागू किए तो मैंने एनडीए से संबंध तोड़ दिए. अब युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. मैं अग्नीपथ योजना का विरोध कर रहा हूं सरकार इस योजना को बंद नहीं करेगी तब तक इसका विरोध किया जाएगा.


Udaipur News: पाकिस्तान से आए 9 लोगों को मिली भारत की नागरिकता, बताया पाक में कैसे हैं अल्पसंख्यकों के हालात


'2023 में हो जाएगा बीजेपी का सूपड़ा साफ'
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि 2023 में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा. उपचुनाव के जो नतीजे आए हैं जहां कहीं पर भी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने चुनाव लड़ा है वहां पर बीजेपी हार गई और घर चली गई. कांग्रेस-बीजेपी दोनों ही मिले हुए हैं. राहुल गांधी, सोनिया गांधी को केवल नोटिस दिया जा रहा है. उसे कुछ गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहा है. मोदी जी इस गिरफ्तार करना चाहिए. राजस्थान विधानसभा के चुनाव 2023 में सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे आरएलपी की सरकार बनेगी तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दोनों को विरुद्ध कई मामले है दोनो को एक साथ जेल के एक बैरक में रखूंगा क्योकि दोनो की पुरानी दोस्ती हैं में वसुंधरा से लड़ा उसको राजस्थान से फुर्र कर दिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जादूगर के बेटे को हराकर जादू को छू मंत्र कर दिया


'पीएम से है लड़ाई'


इसके साथ ही उन्होंने हमारी लड़ाई प्रधानमंत्री से है क्योंकि वह सबसे ज्यादा झूठ बोलते हैं. किसानों के लिए कृषि कानूनी लेकर आए इसका मैंने विरोध करते हुए एनडीए का साथ छोड़ दिया. अब जवानों के खिलाफ हैं. अग्नीपथ योजना को बंद नहीं किया तो 2024 का अंजाम भुगतना होगा. हनुमान बेनीवाल ने मंच से ज्ञापन देने की बात कही इस दौरान एडीएम नेहरा पहुंचे लेकिन मेहरा को ज्ञापन देने से मना कर दिया. जिला कलेक्टर को बुलाने की मांग की जिला कलेक्टर के नहीं आने के बाद कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान बेनीवाल मंच पर ही बैठकर विरोध कर रहे हैं.


Rajasthan Corona Update: पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 97 नए मामले, एक्टिव केस बढ़कर 858 हुए