Hanuman Beniwal Protest Against Agnipath Scheme: राजस्थान (Rajasthan) में हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (Rashtriya Loktantrik Party) ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. 'जवान हुंकार रैली' (Jawan Hunkar Rally) में भीड़ जुटाने के लिए आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल गांव-गांव ढाणी-ढाणी पहुंचकर समर्थन जुटा रहे हैं. दरअसल केंद्र सरकार की ओर से सेना में जवानों की भर्ती के लिए लागू की गई 'अग्निपथ योजना' (Agnipath Scheme) के विरोध में आरएलपी 27 जून को जोधपुर (Jodhpur) में संभाग स्तरीय 'जवान हुंकार रैली' का आयोजन करने जा रही है.

 

इस रैली को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल के साथ-साथ प्रदेशाध्यक्ष और विधायक पुखराज गर्ग ने मंगलवार को भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र में काफिले के साथ जनसंपर्क किया. इस दौरान कई गांवों में जनसभाएं कर ग्रामीणों, किसानों और युवाओं से हुंकार रैली में भाग लेने का आह्वान किया. हनुमान बेनीवाल ने भोपालगढ़ कस्बे सहित क्षेत्र के आसोप, सालवा कलां, साथीन और डांगियावास आदि कई जगहों पर जनसभाएं कर लोगों को हुंकार रैली में आने का निमंत्रण दिया. जनसभाओं को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा कि अग्निपथ योजना लागू करने के पीछे केंद्र सरकार का बहुत बड़ा छिपा हुआ एजेंडा काम कर रहा है.

 


 

'सरकार का विरोध करने लायक नहीं रह जाएगा किसान'

 

उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन से बैकफुट पर आई सरकार देश के किसान वर्ग पर खार खाए बैठी है और उन्हें पूरी तरह से कमजोर करने के लिए उनकी युवा पीढ़ी को 'अग्निवीर' बनाकर बेरोजगारी के दलदल में धकेलना चाहती है. इससे  किसानों के बेटे 4 साल बाद कोई काम करने लायक नहीं रहेंगे और पूरा किसान वर्ग कमजोर होकर सरकार का विरोध करने लायक नहीं रह जाएगा. इसी उद्देश्य को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने सेनाओं में जवानों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना लागू की है.

 

हुंकार रैली से केंद्र सरकार को दिखाया जाएगा आईना: बेनीवाल

 

बेनीवाल ने कहा कि इस योजना के विरोध में युवाओं की आवाज बुलंद करने को लेकर 27 जून को जोधपुर में होने वाली जवान हुंकार रैली में ज्यादा से ज्यादा युवाओं की भीड़ जुटाकर केंद्र सरकार को आईना दिखाया जाएगा. गौरतलब है कि हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी एनडीए सरकार में सहयोगी रही है. हालांकि आपको बता दें कि इन दिनों जोधपुर शहर में धारा 144 लगी हुई है, जिसके चलते धरने प्रदर्शन और रैली पर रोक है.