Agnipath Scheme Protest: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम का विरोध कर रहे हैं. जोधपुर में सोमवार को सुबह 11:00 बजे रावण का चबूतरा मैदान पर आम सभा का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक पुखराज गर्ग ने दावा किया कि लाखों की संख्या में लोग आम सभा में शिरकत करेंगे. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम का विरोध किया जाएगा.
अग्निपथ योजना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल की आम सभा
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की आम सभा के मद्देनजर पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां पूरी कर ली है. जोधपुर पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई ने बताया कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती रहेगी. आम सभा के क्षेत्र में यातायात का रूट भी बदला गया है और सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है. पाली, लूणी, बाड़मेर, जैसलमेर, भोपालगढ़-बिलाड़ा, औसियां-नागौर से आने वाले मार्गों पर पुलिस व्यवस्था का पुख्ता प्रबंध किया गया है. रावण का चबूतरा आम सभा स्थल और चारों तरफ एसटीएफ, आरएसी सहित भारी पुलिस बल की तैनाती रहेगी. सभा स्थल पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी. शहर के विभिन्न स्थानों पर फिक्स पिकेट्स जाब्ता लगाया गया है.
सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से की जाएगी शहर की निगरानी
लोगों की असुविधा को दूर करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था अलग से की गई है. सभा स्थल पर पुलिस रिजर्व पार्टियां लगाई गई हैं. शहर में लगातार मोबाईल पार्टियां गश्त करेंगी. सभा स्थल के अन्दर अलग से जाब्ता भी तैनात रहेगा. साथ ही ब्लॉक वाईज जाब्ता भी तैनात किया गया है. शहर में पहले से ही लागू धारा 144 का पालन करना सुनिश्चित किया गया है. आम सभा के दौरान जोधपुर शहर में 12 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 16 उपाधीक्षक, 41 पुलिस निरीक्षक सहित करीब 1500 की संख्या में पुलिस बल का प्रबंध किया गया है. सभा स्थल के नजदीक छतों, घरों एवं अन्य जगहों पर भी जाब्ता की तैनाती है. ड्रोन कैमरों के जरिये सभा स्थल की निगरानी रखी जाएगी. साथ ही अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से सीसीटीवी कैमरे शहर के चप्पे-चप्पे की मॉनिटरिंग करेंगे.
Bundi News: नेशनल हाईवे जाम मामले में 26 आरोपियों ने किया सरेंडर, 39 लोगों पर दर्ज था केस