Agnipath Yojana: अग्निपथ योजना के समर्थन में कोटा में युवाओं की रैली, कहा- देश सेवा का सौभाग्य मिलेगा
Agnipath Scheme: कोटा के युवाओं ने अग्निपथ योजना का समर्थन व आर्मी भर्ती परीक्षा रद्द किए जाने के विरोध में शहीद स्मारक से कलक्ट्री तक रैली निकाली.
Kota News: एक तरफ जहां पूरे देश में केन्द्र सरकार द्वारा निकाली गई अग्निपथ योजना विरोध हो रहा है, राजस्थान के कोटा के कुछ युवाओं ने इस योजना का समर्थन किया है. कोटा के युवाओं ने अग्निपथ योजना का समर्थन और आर्मी भर्ती परीक्षा रद्द किए जाने के विरोध में शहीद स्मारक से कलक्ट्री तक रैली निकाली. युवाओं ने आर्मी भर्ती परीक्षा रद्द होने पर आक्रोश भी व्यक्त किया. परीक्षा रद्द होने से आक्रोशित युवाओं ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर शहीद स्मारक से कलेक्ट्री तक रैली निकाली और साथ ही प्रदर्शन भी किया. युवाओं के अनुसार जो युवा फिजिकल में पास कर चुके हैं, परीक्षा रद्द होने और उम्र बढ़ने से वो सेना भर्ती की पात्रता खो बैठेंगे. उन्होंने सरकार से फिर से परीक्षा करवाने की मांग की.
छात्र नेता ने की ये निवेदन
प्रदर्शनकारी छात्र ने अग्निपथ योजना का समर्थन करते हुए कहा कि 4 साल के बाद युवा जब 24 लाख रुपए घर लेकर लौटेगा तो उसके परिवार वाले भी उस पर गर्व करेंगे. प्रदर्शनकारी छात्र नेता मनीष सामरिया ने बताया कि जो युवा 4-5 साल से अपने गांव से कोटा आकर आर्मी की तैयारी कर रहे थे. उनका फिजिकल परीक्षा लेकर बेसहारा छोड़ दिया गया. उनकी परीक्षा रद्द करके सरकार ने युवाओं की सारी मेहनत पानी फेर दिया. छात्र नेता ने सरकार ने हाथ जोड़कर निवेदन करते हुये परीक्षी को फिर से करवाने की बात की, साथ ही ऐसा नहीं होने पर आंदोलन और भी उग्र होने की बात कही.
अग्निपथ सर्टिफिकेट से जॉब मिलने की उम्मीद
प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा कि हम अग्निपथ स्कीम का समर्थन करते हैं. अग्निपथ में कोई बुराई नहीं है. यवाओं के अनुसार आज से 10 साल बाद एक भी युवा बेरोजगार नहीं रहेगा. अग्निपथ के सर्टिफिकेट से उसे कई भी जॉब मिल सकती है. प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने उम्मीद दिखाते हुए कहा, अग्निपथ के सर्टिफिकेट से सरकारी विभागों में निकलने वाली भर्तियों में कुछ प्रतिशत की छूट मिल सकती है. हम अग्निपथ स्कीम के समर्थन में है, ऐसे में एक युवा को देश की सेवा करने का सौभाग्य भी मिलेगा.
Kota News: केंचुआ खाद के नाम पर कंटेनर में जा रही थी 50 लाख की अवैध शराब, एक हजार कार्टन जब्त