Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले के लोहागढ़ स्टेडियम में सेना अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन 19 अगस्त से लेकर 26 अगस्त तक किया जायेगा. सेना अग्निवीर भर्ती रैली में 6 जिलों के युवा भाग लेने आयेंगे. सेना भर्ती के दौरान भर्ती स्थल पर सीसीटीवी के द्वारा नजर रखी जायेगी.
जिला कलेक्टर द्वारा अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के लिए शिक्षक नियुक्त करने और दौड़ के लिए ट्रैक निर्माण में खेल अधिकारी को सहयोग करने के निर्देश दिए. साथ ही भर्ती रैली में आने वाले युवाओं के आने -जाने के लिए रोडवेज बसों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है. जिससे युवाओं को आने जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो. भर्ती रैली स्थल लोहागढ़ स्टेडियम में बेरिकेटिंग, अलग-अलग ब्लॉक निर्माण एवं लाइटिंग व्यवस्था की गई है.
सुरक्षा को लेकर पुख्ता व्यवस्था
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा सेना भर्ती रैली को देखते हुए अभ्यर्थियों के जिले में प्रवेश से लेकर भर्ती रैली से वापिस जाने तक सुरक्षा व्यवस्था और आवागमन की पुख्ता व्यवस्था की गई है. भर्ती स्थल पर पुलिस का पर्याप्त जाब्ता लगाया गया है.
क्या कहना है सेना भर्ती निदेशक का
सेना भर्ती कार्यालय अलवर के निदेशक कर्नल आलोक रंजन ने बताया है कि 19 अगस्त से 26 अगस्त तक भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में सेना अग्निवीर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है. सेना भर्ती रैली में जनरल ड्यूटी से लेकर विभिन्न ट्रेड में युवा भाग लेंगे. भर्ती रैली में 6 जिलों भरतपुर, डीग, धौलपुर, अलवर, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड जिले के युवा भाग लेंगे.
प्रतिदिन अलग-अलग तहसील के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है. भर्ती रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को रात 12 बजे से लोहागढ़ स्टेडियम में प्रवेश दिया जाकर बार कोडिंग की जांच के बाद सुबह 3 बजे से दौड एवं अन्य शारीरिक जांच शुरू की जाएगी.
अभ्यर्थियों से की अपील
निदेशक सेना भर्ती कार्यालय अलवर द्वारा अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है की सेना भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से अभ्यर्थी की योग्यता के आधार पर ही होती है. सभी अभ्यर्थी दलाल एवं धोखाधड़ी करने वाले व्यक्तियों से दूर रहें तथा नशीली दवाओं के प्रयोग से बचें. उन्होंने उम्मीदवारों से अपील करते हुए कहा कि वे फर्जी दस्तावेजों के साथ रैली में प्रवेश करने की कोशिश न करें, ऐसे अभ्यर्थियों पर पुलिस व प्रशासन की तरफ से सख्त कार्यवाही की जायेगी.
ये भी पढ़ें: Kota News: स्पीकर बनने के बाद पहली बार सांगोद पहुंचे ओम बिरला का भव्य स्वागत, सैकड़ों बहनों ने बांधी राखी