Ahilyabai TV Serial Controversy: अहिल्याबाई टीवी सीरियल (Punyashlok AhilyaBai) को लेकर लोगों में रोष है. महाराजा सूरजमल (Maharaja Surajmal) के व्यक्तित्व को गलत तरह से दिखाने पर लोग विरोध कर रहे हैं. इस विरोध प्रदर्शन के बीच निर्माता के खिलाफ पुलिस में चार केस दर्ज कराए गए हैं. इसके अलावा, बीजेपी नेता हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और सूचना प्रसारण मंत्रालय (I&B Ministry) को पत्र लिखा है. इतना ही नहीं, अन्य कई नेताओं ने भी सीरियल निर्माता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के अनुसार, 17 नवंबर को सोनी टीवी पर अहिल्याबाई सीरियल में भरतपुर के संस्थापक महाराजा सूरजमल को कायर दिखाया गया था, जिसका विरोध सभी जगह शुरू हो चुका है. भरतपुर के अलावा हरियाणा और राजस्थान में कई जगह अहिल्याबाई सीरियल के निर्माता जैक्सन सेठी (Jackson Sethi ) के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. भरतपुर में जाट युवाओं ने जैक्सन सेठी का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किया ट्वीट
महाराजा सूरजमल को अहिल्याबाई सीरियल में कायर दिखाने को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्वीट कर कहा है कि, टीवी सीरियल में इतिहास को गलत तरीके से पेश कर जिस तरीक़े से महाराजा सूरजमल राव जैसे प्रेरणास्पद चरित्र वाले महान व्यक्तित्व का अपमान किया जा रहा है, ऐसे कार्यक्रमों को तुरंत बंद कर इन पर कार्यवाई करनी चाहिए.
नागौर सांसद ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र
नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने देश के प्रधानमंत्री और सूचना और प्रसारण मंत्री को पत्र लिखकर सीरियल निर्माता के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. सांसद हनुमान बेनीवाल ने सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिख कर कहा है कि महाराजा सूरजमल अपने जीवनकाल में अजेय रहे हैं. इसके बावजूद उनके इतिहास के तथ्यों को गलत रूप से प्रसारित करने से जाट समाज सहित महाराजा सूरजमल में आस्था रखने वाले लोगों में काफी रोष व्याप्त है. सोशल मीडिया पर भी देश के युवा लगातार उक्त चैनल में दर्शाये गये तथ्यों का विरोध कर रहे है पहले भी 2019 में बॉलीबुड फ़िल्म पानीपत में महाराजा सूरजमल को लेकर गलत तथ्य प्रस्तुत किये और सड़क से लेकर संसद तक उस फिल्म का विरोध हुआ. उसके बाद चित्रण को हटाया भी गया. अब एक बार फिर झुठीं टीआरपी के लिए महाराजा सूरजमल के इतिहास से छेड़छाड़ की गई है. जिसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा. अतः धारावाहिक के प्रसारण को तत्काल प्रभाव से रोकने और धारावाहिक के निर्माता और निर्देशक सहित अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई करने हेतु मंत्रालय के स्तर पर निर्देश जारी करें.
महाराजा सूरजमल के वंशज ने कार्रवाई करने की मांग की
राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह जो महाराजा सूरजमल के वंशज हैं, उन्होंने भी सीरियल निर्माता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. राजस्थान के राज्यपाल के भरतपुर आगमन पर उन्होंने भरतपुर की 36 कौमों की तरफ से अहिल्याबाई सीरियल में महाराजा सूरजमल को लेकर गलत तथ्य पेश करने पर सीरियल के निर्माता और निर्देशक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की .
भरतपुर जिले में हुआ मामला दर्ज
भरतपुर जिले के कई थानों में सीरियल निर्माता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया गया है कि अहिल्याबाई सीरियल के निर्माता जैक्सन सेठी के खिलाफ भरतपुर के रूपवास, डीग, कुम्हेर कस्बे में शहर के मथुरा गेट थाने में मामले दर्ज लोगों द्वारा कराए गए है.
क्या कहा राज्यपाल कलराज मिश्र ने?
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र 26 नवंबर को संविधान दिवस पर भरतपुर आए थे. राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि महाराजा सूरजमल कभी युद्ध नहीं हारे थे. राज्यपाल ने कहा कि महाराजा सूरजमल ने वीरता और शौर्य के साथ-साथ सूझबूझ से अपने साम्राज्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. लगातार उन्होंने युद्ध लड़े अपने जीवन काल में 80 युद्ध लड़े और सभी में जीत हासिल की थी. राज्यपाल ने कहा कि महाराजा सूरजमल सबको साथ लेकर चलते थे. यही नेतृत्व करता का गुण होता है. महाराजा सूरजमल दोनों हाथों से तलवार चलाने में निपुण थे. महाराजा सूरजमल ने विकट परिस्थितियों में भी धैर्य नहीं खोया.
जाट महासभा ने राज्यपाल को दिया ज्ञापन
भरतपुर जाट महासभा के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन देकर अहिल्याबाई सीरियल के निर्माता जैक्सन सेठी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. गौरतलब है कि पहले पानीपत फिल्म में भी महाराजा सूरजमल का गलत चित्रण दिखाया गया था. जिसका सभी जगह विरोध प्रदर्शन हुआ था, लेकिन आज फिर अहिल्याबाई सीरियल में महाराजा सूरजमल का गलत चित्रण दिखाया गया है. जिसका विरोध सभी जगह किया जा रहा है.
क्या कहना है पुलिस का?
जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि अहिल्याबाई सीरियल में महाराजा सूरजमल का जो गलत चित्र में दिखाया गया है, उसको लेकर लोगों में रोष है. पुलिस थानों में मामले दर्ज हो रहे है. निर्माता के खिलाफ कई पुलिस थानों में मामले दर्ज किए गए हैं. जिस पर पुलिस जांच कर रही है. कानूनी कार्रवाई की जाएगी.