Rajasthan News: राजस्थान के युवा बेरोजगारों की गुजरात में 'काली' दीवाली, कांग्रेस कार्यालय के बाहर लेटकर किया प्रदर्शन
Ahmedabad: युवाओं ने कहा, जब तक राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत अपनी बजट घोषणा में युवाओं से किये वादे पूरे नहीं करेंगे तब तक युवा गुजरात छोड़कर राजस्थान नहीं आएंगे.
Rajasthan News: राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले राजस्थान के सैकड़ों युवा पिछले 25 दिन से गुजरात (Gujarat) में प्रदर्शन कर रहे हैं. कारण, उनकी सरकार से मांगे हैं जिनके लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) से मिलकर और बात कर समाधान चाहते हैं. ऐसा नहीं होने पर राजस्थान के इन युवाओं ने अपनी दिवाली गुजरात में अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर मनाई. उन्होंने कहा बेरोजगार युवाओं की यह काली दिवाली है. जब तक राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी बजट घोषणा में युवाओं से किये वादे पूरे नहीं करेंगे तब तक युवा गुजरात छोड़कर राजस्थान नहीं आएंगे.
कांग्रेस कार्यालय के बाहर दीवाली
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने बताया कि, 2 अक्टूबर से प्रदर्शन कर रहे हैं जिसे बुधवार को 25 दिन हो चुके हैं. इसके बाद भी सरकार की तरफ से कोई बात करने नहीं आया है. युवा बेरोजगार है तो खुशी वाली दिवाली कैसे हो सकती है. इसी कारण कांग्रेस कार्यालय के बाहर युवा लेटे और दीपक सामने रखकर काली दिवाली मनाई. यही नहीं दिवाली के दिन भूख हड़ताल भी रखी. किसी भी युवा ने कुछ नहीं खाया. उन्होंने कहा कि राजस्थान कांग्रेस सरकार की तानाशाही और लापरवाही के खिलाफ बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर भूखे रहकर गुजरात कांग्रेस कार्यालय के बाहर बेरोजगारों ने लेटकर काली दीवाली मनाकर सत्याग्रह किया.
कांग्रेस नेता का करेंगे विरोध-उपेन्द्र
उपेन्द्र यादव ने कहा कि हम बेरोजगार युवाओं की वाजिब मांगों की ही मांग कर रहे हैं, जो 20 सूत्री है. इसके लिए पिछले 25 दिन से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन राजस्थान सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. युवाओं की परेशानियां नहीं देखी जा रही हैं लेकिन अब गुजरात में चुनाव हैं. राजस्थान से कोई भी कांग्रेस के नेता यहां आएंगे तो उनका पुरजोर विरोध करेंगे. गुजरात की जनता को कांग्रेस सरकार की वादा खिलाफी दिखाएंगे. हमने यह भी ठान लिया है कि चाहे कितने भी दिन हो जाएं, जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करेगी तब तक हम ऐसे ही विरोध करते रहेंगे.
Rajasthan News: दिवाली पर गहलोत सरकार का बेटियों को तोहफा, अब फ्री में होगी 12वीं तक की पढ़ाई