Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान के नासिर (Nashir) और जुनैद (Junaid) की हरियाणा (Hariyana) के भिवानी (Bhiwani) में जिंदा जलाकर हत्या करने का मामला अब सियासत (Politics) का अखाड़ा बनता जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही राजस्थान सरकार की मंत्री जाहिदा खान (Jahida Khan) ने मृतकों के परिजनों को अपनी तरफ से पांच-पांच लाख रुपये और सरकार की तरफ से 15-15 लाख रुपये के साथ सरकारी नौकरी देने की घोषणा कर दी. इसके बाद मृतकों के परिजनों का मुख्यमंत्री से मुलाकात कराना भी सियासत ही बताया जा रहा है. 


अपनी जमीन तलाश रहीं पार्टियां
नासिर और जुनैद की हत्या को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी जमीन तलाश रही हैं. इन सबके बीच अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी भी मैदान में आ गये हैं. उनकी नजर भरतपुर के मेवात क्षेत्र की सीटों पर है. नासिर और जुनैद की हत्या के बाद एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी हरियाणा और राजस्थान में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं. राजस्थान के अलवर, भरतपुर और हरियाणा का नूंह, हथीन और फिरोजपुर झिरका मुस्लिम बाहुल क्षेत्र हैं. 


असदुद्दीन ओवैसी ने की अपील
भरतपुर के मेवात क्षेत्र में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने लोगों से अपील की कि मुस्लिम समुदाय को सियासी ताकत बनाने की जरूरत है. हमारी सियासी ताकत बढ़ेगी, तभी युवाओं की ताकत बढ़ेगी और हमारे बुजुर्गों का सपना पूरा हो सकेगा. असुदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि आपने 50 साल से अन्य पार्टियों को वोट दिया, आज भी मुस्लिम समुदाय पढ़ा लिखा नहीं है. दोनों पार्टियां नहीं चाहती कि मुस्लिम समुदाय आगे बढ़े. 


खुद की सियासी जमीन करें मजबूत
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमारी जनसभा के बाद कांग्रेस के चूहे भी बिल से बाहर निकल कर तुम्हारे बीच में आएंगे और पुकार-पुकार कर कहेंगे कि ओवैसी वोट काटने आया है. लेकिन, ओवैसी उन लोगों को रोकने आया है, जो भारत के संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम आपको मिलकर अपनी खुद की सियासी ताकत मजबूत करनी है. इसके लिए मेरी पार्टी का साथ दीजिए. ओवैसी उन लोगों को रोकने आया है, जो भारत के संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं. 


अपना हक लेने आया हूं, तोड़ने नहीं
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं किसी को तोड़ने नहीं जोड़ने आया हूं. मैं अपना हक लेने आया हूं, अपने नौजवानों का भविष्य मजबूत करना चाहता हूं. अपने बुजुर्गों के सपने पूरे करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि हमारी मां और बहनों के आंसुओं को मैं पोंछना चाहता हूं. यह उसी वक्त होगा, जब आप सब हमारा साथ देंगे. तालियां मारने या नारे लगाने से कामयाबी नहीं मिलती, इन तालियों, नारों ओर जज्बात को वोट में तब्दील करना होगा. उन्होंने ऐलान किया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में मेरी पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी. मैं आप सभी लोगों से अपील करता हूं कि आप मेरी पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन का साथ दीजिए.


कांग्रेस पर साधा निशाना
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में तो बहुत लड़ाई चल रही है. कोई किसी को जादूगर बोलता है तो कोई किसी को मौकापरस्त कहता है. कभी किसी को गद्दार कहा जाता है. अब फैसला आपको करना है, आप कांग्रेस को बचाने मत जाइए. बीजेपी के डर से किसी को वोट मत दीजिए. बैखोफ होकर अपने वोट का इस्तेमाल करिये. उन्होंने कहा कि भारत की राजनीति की हकीकत यह है कि जिस समाज के पास उसका नेता होगा, उसी की आवाज को सुना जायेगा. जिस समाज के पास उसका नेता होगा, उसे ही इंसाफ दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें: Bhiwani Murder: आरोपी श्रीकांत की मां का आरोप- 'पुलिस ने गर्भवती बहू के पेट पर मारी लात, मृत पैदा हुआ बच्चा'