Rajasthan Politics: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) रविवार को राजस्थान (Rajasthan) दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने टोंक (Tonk) में संवाददाताओं से बात करते हुए कई विवादास्पद बयान दिए. उन्होंने कहा कि भारत में हर चुनाव मुसलमानों के लिए जिंदगी और मौत का सवाल होते हैं. 


राजस्थान और हरियाणा की सरकारें गंभीर नहीं 
राजस्थान के जुनैद और नासिर की हरियाणा में जलाकर हत्या के मामले में भी असदुद्दीन ओवैसी ने दोनों प्रदेशों की सरकारों को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में न तो राजस्थान और न हीं हरियाणा की सरकार गंभीर है. हरियाणा की सरकार राजस्थान की कांग्रेस सरकार सीरियस नहीं है. अगर राजस्थान की कांग्रेस की सरकार गंभीर होते तो दोनों आज जिंदा होते. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर कौन सी बात है कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत आज तक जुनैद और नासिर के घर नहीं गए. उन्हें डर है कि इससे हमारा वोट खराब होगा. हम तो संसद में बिना डरे बीजेपी के खिलाफ बोलते हैं. इन्हें कौन सा डर सता रहा है. 


हरियाणा में हथियार लेकर घूम रहे लोग
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा हरियाणा में तो लोग हथियार लेकर घूम रहे हैं. उन्हें कोई रोकने वाला नहीं. लेकिन, राजस्थान की सरकार मामले की जानकारी मिलते ही बॉर्डर बंद कर देती जो आज जुनैद और नासिर जिंदा होते. अब भी राजस्थान सरकार गंभीर है तो अपनी पुलिस को हरियाणा भेजे और सभी आरोपियों को पकड़ कर ले आए. 


राजस्थान का है दो दिनों का दौरा
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी के नेता प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. लेकिन, पार्टी कितनी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. इस बारे में कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी. राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आये ओवैसी ने टोंक में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'हम आगामी राज्य विधानसभा चुनाव के सिलसिले में राज्य का दौरा कर रहे हैं. मेरी यात्रा पूर्व निर्धारित थी. पार्टी की कोर कमेटी के सदस्य संगठन को मजबूत करने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Bhiwani Murder Case: हरियाणा विधानसभा में गूंजेगा नासिर-जुनैद की हत्या का मामला, परिजनों से मिले MLA आफताब अहमद