Rajasthan Politics: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पश्चिमी राजस्थान के 2 दिन के दौरे पर रहे. भारत-पकिस्तान बॉर्डर पर बने गांव में उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान बाड़मेर जिले के गागारिया गांव में रविवार को एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने SC-ST और मुस्लिम वोटों को साधने के लिए मास्टरस्ट्रोक चल दिया.


ओवैसी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर मुआवजे को लेकर जातीय भेदभाव फैलाने का आरोप लगाए. फिर सवाल पूछते हुए बोले, 'जितेंद्र मेघवाल, कन्हैयालाल ,जुनैद और नासिर सभी एक ही जान है. इनकी कीमत अलग-अलग नहीं हो सकती है. कन्हैयालाल को 50 लाख रुपये दिए गए. बाकी तीनों को 50 लाख रुपये दिए जाने चाहिए थे. लेकिन उन्हें 15 लाख रुपये ही क्यों दिए गए? असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इंसान इंसान ही होता है. मजहब के नाम पर इंसान की जान की कीमत को बढ़ाया घटाया नहीं जा सकता हैं.' 


'शैतान, राक्षस, आतंकवादी कहना ही पड़ेगा'


ओवैसी ने आगे कहा, 'राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहना चाहता हूं कि यकीनन जिन्होंने कन्हैयालाल को मारा वो भी आतंकवादी थे. जिन्होंने जितेंद्र मेघवाल जुनैद और नासिर को मारा वह भी आतंकवादी हैं. सभी मारने वाले सब आतंकवादी हैं. आतंकवादियों को उखाड़कर फेंकना हमारी जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चौक सोच को बदलो. आप प्रदेश के सीएम हो तुम्हारी नजर में सब बराबर होने चाहिए. इतने बड़े पद पर आपको लोगों ने ही बिठाया है. इसके बावजूद तुम छोटी सोच को क्यों दर्शा रहे हो. जो इंसान को मारता है. उसे इंसान नहीं कहा जाता. उसे शैतान, राक्षस और आतंकवादी कहना ही पड़ेगा.'


गौ रक्षा के नाम पर हत्या को लेकर दिया ये बयान


गौ रक्षा के नाम पर आतंक फैलाए जाने पर भी असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, 'गाय से हमारे हिंदू भाइयों को अकीदत है. यह हम जानते हैं. यह कौन लोग हैं जो गाय का नाम लेकर अकबर खान, जुनैद और नासिर को मार दिए. दलितों को पीटते और मारते हैं. जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी है, तब से गौ रक्षक के नाम पर धंधा और कारोबार कर रहे हैं. यह मैं नहीं कह रहा हूं एक राष्ट्रीय चैनल ने बताया कि इन पर रोक तो लगाते नहीं है. ना ही प्रधानमंत्री इस बारे में कुछ बोलते हैं. देश के प्रधानमंत्री आजकल जी-20 की बात कर रहे हैं और कह रहे हैं भारत विश्व ग्रुप बनेगा जहां जुनैद नासिर व जितेंद्र मेघवाल को मारा जा रहा है. आप कौन से विश्व गुरू की बात कर रहे हो. आप जी-20 करिए हम भी चाहते हैं. बढ़िया हो जाए. मगर देश की भी फिक्र किया करो.


अमीना खान को ओवैसी ने दिया खुला चैलेंज


बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा से विधायक व पूर्व मंत्री आमीन खान पर तंज कसते हुए कहा कि जब समय था, तब कुछ भी काम नहीं किया. अब 6 महीने में क्या काम कर लेंगे. आज की सभा व भाषण के बाद विधायक अमीन खान गेट पर खड़े होकर आपको बुलाएंगे की आ जा आ जा आप देखना और मुझे फोटो भेजना विधायक आमीन खान कैसे बुलाएं तब उनसे कहना कि हम ओवेसी की तरफ जा रहे हैं. यही आपके वोट की ताकत है. ओवैसी ने अमीन खान को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि आप या आपका बेटा अगली बार इस विधानसभा से विधायक नहीं बन पाएंगे.


ये भी पढ़ें:- राहुल गांधी को लेकर गहलोत सरकार के मंत्री के बेटे का नया ट्वीट, ये क्या कह दिया