Bhiwani Murder: अभी तक फरार हैं नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपी, ओवैसी ने CM गहलोत से पूछा- 'आखिर कब तक...'
Asaduddin Owaisi on Bhiwani Murder: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम गहलोत से सवाल किया है कि आखिर कब तक पीड़ित परिवार को इंसाफ का इंतजार करना है? आतंकवादियों को जेल भेजेंगे या उनकी गुल-पोशी करेंगे?
![Bhiwani Murder: अभी तक फरार हैं नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपी, ओवैसी ने CM गहलोत से पूछा- 'आखिर कब तक...' AIMIM Chief Asaduddin Owaisi Questions CM Ashok Gehlot on Bhiwani Junaid Nasir Murder Case Bhiwani Murder: अभी तक फरार हैं नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपी, ओवैसी ने CM गहलोत से पूछा- 'आखिर कब तक...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/16/202eb1a73ee9eb3aaaaf7c47b6007ad31678960985694584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में घाटमीका गांव के निवासी जुनैद और नासिर को हरियाणा के भिवानी जिले में जला कर मार डाला गया. इस जघन्य अपराध के आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. आरोपियों को अभी तक नहीं पकड़े जाने से नाराज होकर मृतकों का परिवार अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गया है. वहीं, अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोला है.
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा, 'एक महीना हो चुका है, लेकिन जुनैद-नासिर के हत्यारे अभी तक गिरफ़्तार नहीं हुए. सीएम अशोक गहलोत आखिर उनके परिवार वाले कब तक इंसाफ़ का इंतज़ार करें? मनोहर लाल खट्टर वारिस, जुनैद और नासिर इंसान थे. इंसानियत के नाते पूछ रहे हैं, क्या आतंकवादियों को जेल भेजेंगे या उनकी गुल-पोशी करेंगे?'
राजस्थान चुनाव से पहले बनाया जा रहा बड़ा मुद्दा
गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी विपक्षी दलों ने भिवानी हत्याकांड को राजनीतिक मुद्दा बना दिया है और लगातार विपक्षी दल अशोक गहलोत सरकार पर हमलावर हैं. इसी बीच असदुद्दीन ओवैसी ने भी राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है.
मालूम हो, 15 फरवरी को नासिर और जुनैद नाम के दो व्यक्तियों की बोलेरो में जली हुई लाश मिली थी. इसके बाद भरतपुर पुलिस ने एक आरोपी रिंकू सैनी गिरफ्तार किया था. वहीं, 8 अन्य आरोपियों के भी नाम और तस्वीर जारी किए गए थे. मृतकों के परिवार का आरोप है कि हरियाणा और राजस्थान सरकार से उन्हें महापंचायत की स्वीकृति नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने दोबारा धरना शुरू कर दिया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि जबतक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लेती, तब तक यह धरना चलता रहेगा.
सीएम अशोक गहलोत ने दिया था परिजनों को आश्वासन
दरअसल, कुछ समय पहले पुलिस ने फरार आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. इसके बाद भी तक आरोपियों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है. वहीं, पीड़ित परिजन लगातार मांग कर रहे हैं कि आरोपियों को पकड़ा जाए.
यह भी पढ़ें: Udaipur Crime News: पत्नी के गाने सुनने से भड़का पति, सिलेंडर उठाकर सिर पर मारा, महिला की मौके पर मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)