AIMIM to Contest Rajasthan Polls: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अगले साल होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections 2023) में पूरी ताकत के साथ उतरने का एलान किया है. ओवैसी ने मीडिया से कहा कि उनकी पार्टी राजस्थान विधानसभा का चुनाव लड़ेगी लेकिन पहले राज्य में संगठन को मजबूत करेंगे और सीटें भी बताएंगे.


जयपुर के दौरे पर मंगलवार को यहां ओवैसी ने कहा कि वक्त आने पर गठबंधन भी करेंगे लेकिन बीजेपी और कांग्रेस से अलाइंस नही किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई सत्ता की नहीं, लीडरशिप की है ताकि इंसाफ की लड़ाई लड़ सकें. ओवैसी ने कहा कि राजस्थान में हम कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे यह कोर कमेटी तय करेगी. उन्होंने कहा कि जुलाई तक राज्य में उनकी पार्टी का संगठन तैयार होगा, फिलहाल छह लोगों की कोर कमेटी बनाई गई है. 


Rajya Sabha Election 2022: सीएम गहलोत का दावा- राज्यसभा चुनाव में जीतेंगे कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार, BJP पर लगाया ये बड़ा आरोप


क्या पार्टी अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों पर नजर रखे हुए है? इस सवाल पर ओवैसी बोले कि मुझे मुसलमानों तक सीमित क्यों करते हो, सभी को साथ लेकर चलेंगे. पार्टी के साथ 'मुस्लिम' शब्द जुड़ा होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग में सभी दल देश के संविधान के मुताबिक काम करने की बात कहते हैं, हम भी वही कर रहे हैं.


बता दें कि 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी को सफलता मिली थी. उनके पांच विधायक जीते थे. इससे उत्साहित होकर उन्होंने इस साल उत्तर प्रदेश विधानसभा का भी चुनाव लड़ा था. अब वह अगले साल होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से उतरने की तैयारी कर रहे हैं. 2023 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में पहली दफा उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी.


पिछली बार क्या रहे थे नतीजे


पिछली बार के चुनाव के आंकड़ों पर गौर करें तो राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान में बीजेपी ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और 73 सीटों पर उसे सफलता मिली थी. वहीं, कांग्रेस 195 सीटों पर चुनाव लड़ी थी जिसमें से 100 सीटें उसके खाते में आई थीं और वह सरकार बनाने में सफल रही थी. तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी ने 190 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे लेकिन पार्टी को 6 सीटों पर ही सफलता हासिल हुई थी. आम आदमी पार्टी ने 142 सीटों पर चुनाव लड़ा था और पार्टी जीत का खाता भी नहीं खोल पाई थी. सीपीआई ने 16 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन उसको भी कोई जीत नसीब नहीं हुई थी. वहीं. सीपीएम ने 28 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 2 पर जीत दर्ज की थी. 


Rajya Sabha Election 2022: नामांकन का अंतिम दिन आज, सांसद सुभाष चंद्रा भी पहुंचे विधानसभा