Rajasthan Politics: असदुद्दीन ओवैसी का राजस्थान सरकार पर निशाना, बोले- 'CM गहलोत और सचिन पायलट की लड़ाई ने...'
Rajasthan Election 2023: असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ठीक से नहीं चल रही है. सत्ता और पार्टी में आपसी कलह बहुत ज्यादा है. सीएम गहलोत व सचिन पायलट के बीच भी कलह है.
![Rajasthan Politics: असदुद्दीन ओवैसी का राजस्थान सरकार पर निशाना, बोले- 'CM गहलोत और सचिन पायलट की लड़ाई ने...' AIMIM Chief Asaduddin Owaisi Targets Ashok Gehlot Government Attacks Sachin Pilot Saleh Mohammad Amin Khan ANN Rajasthan Politics: असदुद्दीन ओवैसी का राजस्थान सरकार पर निशाना, बोले- 'CM गहलोत और सचिन पायलट की लड़ाई ने...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/12/3702ce7f53fa6d3dad7618694f9145371678618608136650_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asaduddin Owaisi In Barmer: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के चुनाव इसी साल के अंत में होने वाले हैं. इस चुनावी साल में नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप व बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) भी अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा के चलते राजस्थान में राजनीतिक जमीन की तलाश में दो दिन के दौरे पर हैं. वे 11 मार्च शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले में रहे. रविवार को बाड़मेर जिले में जनसंपर्क व सभा के कार्यक्रम में पहुंचे.
सचिन पायलट के विरुद्ध चुनाव लड़ेगी पार्टी -असदुद्दीन ओवैसी
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के टोंक से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद पलटवार करते हुए कहा कि हमारी पार्टी भी चुनाव लड़ेगी. चुनाव लड़ने का अधिकार इस लोकतंत्र में सबको है. हम चुनाव में मुकाबला करेंगे.
कुछ दिन पहले सचिन पायलट ने असदुद्दीन ओवैसी का बिना नाम लिए कहा था कि कोई भी राजनीतिक दल व राजनेता राजस्थान आए उनका स्वागत है. वह राजस्थान को जोड़ने के लिए आएं न कि तोड़ने के लिए.
"सालेह मोहमद व आमीन खान क्यों चुप रहे?"
असदुद्दीन ओवैसी ने बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा के विधायक आमिन खान व पोकरण के विधायक व कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद को निशाने पर लेते हुए कहा कि भरतपुर के जुनैद व उसके साथी के मर्डर पर जुबान भी नहीं खोली, इतना बड़ा कांड हुआ. लेकिन, दोनों कुछ भी नहीं बोले, इनको बोलना चाहिए था. अभी तक सभी हत्यारे गिरफ्तार नहीं हुए हैं.
"अशोक गहलोत और सचिन पायलट के झगड़े से जनता तकलीफ में"
असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में सरकार ठीक से नहीं चल रही है. सत्ता और पार्टी में आपसी कलह बहुत ज्यादा है. सीएम गहलोत व सचिन पायलट के बीच भी कलह चल रही है. झगड़े के कारण जनता तकलीफ में है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में जितने भी हत्याकांड हुए हैं, चाहे वह जुनैद व उसके साथी के हों या कोई और, सब में सरकार नाकाम साबित हुई है. हमने देखा है कि सरकार में नाराजगी बहुत है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: इन पांच जिलों में खोले जाएंगे पशुपालक प्रशिक्षण केंद्र, गहलोत सरकार ने दी 5.18 करोड़ रुपये की मंजूरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)