Asaduddin Owaisi in Rajasthan: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) कुछ महीनों बाद होने वाले हैं. इस चुनावी साल में राजनीतिक दल अपनी ताकत झोंकने के लिए मैदान में उतर चुके हैं. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन (Asaduddin Owaisi) ओवैसी भी अपनी पार्टी के लिए राजनीतिक जमीन तलाशने शनिवार को जोधपुर (Jodhpur) पहुंचे.
अशोक गहलोत के इलाके में समर्थकों को हुई निराशा
सीएम अशोक गहलोत के गढ़ में जोधपुर की सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के बंबा मोहल्ले में असदुद्दीन ओवैसी का जोरदार स्वागत किया गया. सुबह से ही असदुद्दीन ओवैसी के साथ नमाज पढ़ने का इंतजार कर रहे समर्थकों को तब निराशा हाथ लगी, जब असदुद्दीन ओवैसी बिना नमाज़ पढ़े ही क्षेत्र से निकल गए. दो दिन के दौरे पर आए असदुद्दीन ओवैसी के लिए समर्थकों ने जमकर नारेबाजी भी की.
राजस्थान की सरकार पर किया जोरदार हमला
असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान की सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि नसीर और जुनैद के मामले में आरोपी मोनू राजस्थान सरकार की डार्लिंग बन गया है. कांग्रेस और बीजेपी ने राजस्थान में मैच फिक्स कर रखा है, जो मुस्लिम वोट दे रहे हैं, उनका न तो विकास हो रहा है और न ही कोई सुनवाई.
'मेवात के मुसलमानों खट्टे किए थे मुगलों के भी दांत'
असदुद्दीन औवैसी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका विकास सबका साथ का नारा देते हैं. मुस्लिमों के विकास की बात करते हैं, लेकिन बजट में 40% कटौती कर दी गई है. पसमांदा मुसलमानों की बात करते हैं तो मेवात के मुसलमान वह हैं, जिन्होंने मुगलों के दांत खट्टे किए थे. इनको आरक्षण क्यों नहीं दे रहे हैंं.
असदुद्दीन ओवैसी का था नमाज पढ़ने का कार्यक्रम
असदुद्दीन ओवैसी के तय कार्यक्रम के अनुसार बंबा मोहल्ले में स्थित बड़ी मस्जिद में जोहर की नमाज पढ़ने का कार्यक्रम था. लेकिन, वे वहां पर पांच मिनट तक रूके और फिर निकल गए. इससे मस्जिद में नमाज पढ़ने का इंतजार कर रहे लोगों को निराशा हाथ लगी. क्योंकि मस्जिद में नमाज पढ़ने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: गहलोत सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरी BJP, जयपुर में किया जोरदार प्रदर्शन