Ajmer News Today: वक्फ बोर्ड के मुद्दे पर पूरे देश में सियासी हलचल है. गुरुवार (8 अगस्त) को लोकसभा में पेश वक्फ बोर्ड बिल अटक गया. इसको लेकर लोगों से तरह-तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है. वक्फ बोर्ड के मुद्दे पर एआईएसएससी अध्यक्ष ने सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वक्फ में पारदर्शिता लाने की जरूरत है.


ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल अजमेर (AISSC) के अध्यक्ष सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 कहा कि पॉर्लियामेंट में पेश होने वाले बिल पर नजर रहेगी, मुझे उम्मीद इस बिल पर सार्थक चर्चा होगी और एक अच्छा बिल बनेगा. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह विशेष रुप से मुसलमानों के हित में आएगा.






'वक्फ फंड के दुरुपयोग पर जांच की जरुरत'
एआईएसएससी अध्यक्ष ने सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा, "वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार सहित जो अन्य मुद्दे हैं, उन्हें जल्द दूर किया जाएगा." उन्होंने कहा्, "हम लोग मुख्य रुप से दरगाहों का प्रतिनिधित्व करते हैं और ऑल इंडिया सूफी काउंसिल बहुत सारे दरगाह जुड़े हुए हैं. वक्फ बोर्ड में सबसे बड़े स्टेक होल्डर्स दरगाह हैं." 


सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि मैं भी चाहता हूं कि वक्फ बोर्ड में कुछ बदलाव आए. उन्होंने कहा, "वक्फ की प्रोपर्टी को देखकर मैं चाहता हूं कि इसमें पारदर्शिता लाना जरूरी है. इसमें जो फंड का गलत इस्तेमाल होता है, उसका सही इस्तेमाल होना जरूरी है. इसके फंड के गलत इस्तेमाल पर जांच की जरूरत है.


'बिल पर सरकार का करें सहयोग'
वक्फ बिल को लेकर सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा, "इसको लेकर हमारी भी कुछ चिंताएं हैं." उन्होंने कहा कि एक बार बिल पेश हो जाए फिर हम अपनी बात सरकार के सामने रखेंगे. एआईएसएससी अध्यक्ष ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि सरकार गौर से सबकी बातों को सुनकर एक अच्छा बिल लाएगी.


सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि कुछ लोग लोगों को गुमराह कर रहे हैं.  उन्होंने कहा, "मैं गुमराह करने वाले लोगों से अपील करता हूं कि वो सरकार का सहयोग करें. यह मुसलमानों से संबंधित एक महत्वपूर्ण मुद्दा है. इस पर अच्छा बिल बनना जरूरी है, यह वक्त की जरूरत है."


'फंड और लैंड के दुरुपयोग होना चाहिए खत्म'
वक्फ की प्रोपर्टी के दुरुपयोग पर सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि वक्फ में जो भ्रष्टाचार है, इसके अलावा फंड और लैंड के दुरुपयोग का मामला है, यह दूर होना चाहिए. उन्होंने कहा, "जिसका इस्तेमाल गरीब और असहाय लोगों की सहायता और समाज की तरक्की में इस्तेमाल होना चाहिए. इसलिए वक्फ में पार्दशिता लाना जरूरी है." सैयद नसीरुद्दीन ने कहा कि बिल के कुछ सेक्शन हमें बहुत अच्छे लगे हैं और कुछ पर हमारी एक्सपर्ट से बात हो रही है.


ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस ने लूटपाट और भ्रष्टाचार...', मंत्री मदन दिलावर का तंज, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर क्या बोले?