Ajmer News: राजस्थान के अजमेर में घटी दर्दनाक घटना हर माता-पिता को सतर्क करने वाली है. दरअसल यहां ढाई साल के बच्चे की आंख में खिलौने का तार घुस गया. बच्चा घर में खिलौने वाली रिमोर्ट कार से खेल रहा था, तभी 15 सेंटीमीटर लंबा तार आंख के अंदर निचले हिस्से में चला गया. बच्चे की चीख सुनकर परिवार के लोग दौड़ते हुए कमरे में आए. बच्चे की आंख में तार घुसा देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. दर्द के कारण बच्चे का रो-रो कर बुरा हाल था.
बच्चे की आंख में लोहे का तार देखकर डॉक्टर हैरान
परिजन बच्चे को लेकर राजकीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में नेत्र रोग विभाग के डॉक्टर भी बच्चे की आंख में गया लोहे का तार देखकर हैरान हो गए. नेत्र रोग विभाग की यूनिट के डॉक्टरों की पहली प्राथमिकता तार को बाहर निकालकर बच्चे की आंख को बचाना था. वरिष्ठ डॉक्टर संजीव नैनीवाल ने सबसे पहले मशीन के जरिए बच्चे की आंख जांच की और देखा कि तार की स्थिति का अंदाजा लगाया. तार की स्थिति मशीन में देखने के तुरंत बाद सर्जरी का फैसला लिया गया.
Rajasthan News: बाड़मेर में अकाल के हालात! 2350 गांव में टैंकरों से पहुंचेगा पानी
जटिल ऑपरेशन से निकाला 15 सेंटीमीटर लंबा तार
नैनीवाल के नेतृत्व में डॉक्टर अंकुर कुमार, डॉक्टर रघु, डॉक्टर आयुशी, डॉक्टर साक्षी की टीम तैयार की गई. सभी डॉक्टरों का प्रयास और प्राथमिकता थी कि बच्चे की आंख को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए. करीब एक घंटे तक जटिल ऑपरेशन के बाद तार को आंख के बाहर से निकालने में मेडिकल टीम को कामयाबी मिली. आंख के अंदर तार जाने से जख्म हो गया था. ऑपरेशन के बाद बच्चे की आंख सुरक्षित है. बच्चे को डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है.