Ajmer News: अजमेर (Ajmer) के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल (Jawaharlal Nehru Hospital) में व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. सोमवार को धरने का लगातार तीसरा दिन था. एसी, पंखे, वाटर कूलर, हॉस्पिटल की साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं में सुधार लाने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने सोमवार को आपातकालीन वार्ड के दरवाजे पर नारेबाजी की.
आप पदाधिकारियों ने कहा कि प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद काम में तेजी नहीं आ रही है. रविवार को संभागीय आयुक्त सीआर मीणा ने व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सुधार लाने के निर्देश दिए थे. आप के अजमेर लोकसभा प्रभारी त्रिवेन्द्र पाठक ने बताया कि हम मरीजों की सुविधाओं में सुधार के लिए लगातार शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से सिर्फ आश्वासन देकर हमें धरने से उठाने की कोशिश की जा रही है.
संभागीय आयुक्त के निर्देश के बाद भी काम में गति नहीं
उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि हम तब तक धरना जारी रखेंगे जब तक मरीजों के लिए हवा और पानी की सुविधाएं पूर्ण रूप से ठीक नहीं हो जाती. संभागीय आयुक्त सीआर मीणा के निर्देश के बाद भी काम में गति नहीं दी जा रही है. प्रशासन से बातचीत के दौरान जानकारी मिली कि पंखे और एसी के मेंटेनेंस का ठेका दिया गया है, लेकिन अभी तक वाटर कूलर ठीक नहीं किया गया.
डिजिटल जनरेटर लम्बे समय से बंद
उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में मरीज परेशान हैं, ऐसी परिस्थितियों में सरकार को संज्ञान लेने की आवश्यकता है. हम प्रशासन को आगाह कर रहे हैं कि यदि काम की गति नहीं बढाई जाती है, तो आम आदमी पार्टी उग्र प्रदर्शन करेगी. वहीं आप के अजमेर शहर जिलाध्यक्ष रवि बालोटिया ने बताया कि कार्डियोलोजी विभाग में डिजिटल जनरेटर लम्बे समय से बंद है. जिससे अस्पताल के वार्डों में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रशासन को त्वरित कार्रवाई कर व्यवस्थाओं में सुधार करना चाहिए. सोमवार को धरने के तीसरे दिन अजमेर शहर जिला कार्यक्रम प्रभारी आफाक अली, संदीप संगत, प्रीतम, नारायण सैन, रेनू गुप्ता, लवनेश वर्मा, शिवराज सिंह, वरुण तंवर, आशु विजय, इंद्रकुमार, रवि कुमार और अफजल अख्तर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Bharatpur: महिला नर्सिंग कर्मचारियों ने थाली बजाकर किया सरकार का विरोध, 22 दिन से आंदोलन जारी