(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ajmer News: अमेरिका से अजमेर आकर बेटे ने मां के रिटायरमेंट को बनाया यादगार, हेलीकॉप्टर में बैठाकर लाया घर
अजमेर निवासी महिला टीचर सुशीला चौहान 33 साल की सेवा के बाद शनिवार 30 जुलाई को रिटायर हो गईं. मां के रिटायरमेंट से पहले ही बेटा अमेरिका से अजमेर आ गया. उसने मां के रिटायरमेंट को यादगार बना दिया.
Ajmer News: अजमेर में रहने वाली महिला टीचर को रिटायरमेंट पर बेटे ने यादगार तोहफा दिया. यादगार तोहफे के लिए बेटे योगेश को 4 लाख से भी ज्यादा रकम की कीमत चुकानी पड़ी. खास तोहफे को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग लाइन लगाकर इकट्ठा हो गए. बेटे की दरियादिली को देख और सुनकर हर कोई हैरान है. पीसांगन क्षेत्र स्थित केसरपुरा कस्बे में सरकारी स्कूल की महिला टीचर सुशीला चौहान 33 साल की सेवा के बाद शनिवार 30 जुलाई को रिटायर हो गईं. मां के रिटायरमेंट से पहले ही बेटा योगेश अमेरिका से अजमेर आ गया.
अमेरिका में सेटल बेटे ने मां के रिटायरमेंट को बनाया यादगार
अमेरिका से आने का मकसद मां के रिटायरमेंट पर किया हुआ वादा निभाना था. रिटायरमेंट पर मां को स्कूल से घर तक लाने के लिए योगेश ने निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर किराए पर लिया. 10 मिनट की राइड के लिए हेलीकॉप्टर का किराया 4 लाख रुपए था. हेलीकॉप्टर से घर लाकर बैंड बाजों के साथ मां का जोरदार स्वागत किया गया. मां के चरणों में गुलाब के फूल बरसाए गए. सुशीला के पति और परिवार खास मौके पर मौजूद रहे.
Jodhpur News: युवक ने पेट को बना लिया गुल्लक, निगले 63 सिक्के, ऑपरेशन करते समय डॉक्टर हो गए हैरान
हेलीकॉप्टर से घर लाकर मां के चरणों में बरसाए गुलाब के फूल
हेलीकॉप्टर देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे. रिटायर्ड टीचर सुशीला चौहान के बेटे योगेश चौहान और पत्नी स्वीटी चौहान दोनों ही इंजीनियर हैं और अमेरिका में सेटल हैं. बेटे ने मां के रिटायरमेंट पर यादगार तोहफा देने का सोच लिया था. सुशीला चौहान ने कहा बेटे ने वादे के मुताबिक कर दिखाया. आज का दिन कभी नहीं भूल सकती. बेटे ने रिटायरमेंट के दिन को यादगार बना दिया. सुशीला का कहना है कि स्कूल के बच्चों को छोड़ने का गम हमेशा रहेगा.