राजस्थान (Rajasthan) में अजमेर (Ajmer) के ब्यावर में एक तलाकशुदा व्यक्ति 44 साल की उम्र में दूसरी शादी का सपना संजोया था. यह बात उसने मुंहबोली बहन को बताई तो उसने दुल्हन तलाश कर शादी करवाने का वादा किया. दुल्हन लाने का झांसा देकर महिला और उसके बच्चों ने 26 लाख रुपए हड़प लिए. पीड़ित को दुल्हन तो मिली नहीं और रुपए भी गंवा दिया. अब रुपए वापस मांगने पर उसे झूठे मुकदमे में फंसाकर बदनाम करने की धमकियां दी जा रही हैं. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.


पीड़ित ने कोर्ट को क्या बताया
ब्यावर में शाहपुरा मोहल्ला निवासी मुकेश ने कोर्ट में परिवाद पेश कर बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है और तलाकशुदा है. पड़ोस में रहने वाली मंजू नामक महिला उसे मुंहबोला भाई बोलकर राखी बांधती है. उसने कहा कि वो दूसरी शादी करवाएगी. रिश्ता देखने शहर से बाहर जाने के नाम पर उसने जब-जब रुपए मांगे उसे दे दिया. महिला के बच्चे अभिषेक और प्रियंका घर आकर रुपए ले जाते थे. बीते तीन-चार साल में अब तक करीब 26 लाख रुपए शादी कराने के नाम पर उससे ले लिए हैं लेकिन एक भी रिश्ता नहीं बताया. अब मालूम हुआ कि शादी का झांसा देकर निजी आवश्यकता के लिए रुपए ऐंठ रहे थे.


Rajasthan: दहेज के लालच में पति ने पार की हैवानियत की सारी हदें, पूरी खबर पढ़ दंग हो जाएंगे आप


बदनाम करने की धमकी दे रहे
पीड़ित ने लाखों रुपए देने के बाद भी रिश्ता नहीं बताने पर महिला से शिकायत की और रुपए वापस मांगे तो उसने धमकियां देनी शुरू कर दी. महिला और उसकी बेटी ने छेड़छाड़ के मामले में मुकदमा दर्ज करवाकर बदनाम करने की धमकी दी. इसके बाद पीड़ित ने कोर्ट में परिवाद पेश कर न्याय की गुहार लगाई. सुनवाई के बाद कोर्ट ने पुलिस को तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. शहर थाना पुलिस ने आरोपी मंजू, उसकी बेटी प्रियंका और बेटे अभिषेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दिया है.


इस मामले में जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक राजूराम मीणा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है. जांच के बाद ही वास्तविकता का पता लगेगा. फिलहाल जांच जारी है.


Rajasthan News: बीजेपी राजस्थान में शुरू की चुनाव की तैयारी, राज्य से बाहर रह रहे राजस्थानियों से साध रहे संपर्क