Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर के मांगलियावास थाना क्षेत्र में मालगाड़ी को डिरेल करने की कोशिश की गई. हालांकि इस साजिश को नाकाम कर दिया गया है.  70 किलो वजनी सीमेंट के ब्लॉक लगाकर ट्रेन को डिरेल करने का प्रयास हुआ. सराधना-बांगड़ ग्राम के पास सीमेंट के ब्लॉक रखे गए थे. रेलवे कर्मचारियों ने मांगलियावास थाने में शिकायत दर्ज कराई है.


डीएफसी लाइन पर दो जगह सीमेंट ब्लॉक रखे गए थे. फुलेरा-अहमदाबाद मार्ग पर मालगाड़ी दोनों ब्लॉक को तोड़ते हुए निकल गई. 1 किलोमीटर दूर तक सीमेंट के टुकड़े मिले हैं. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. फिलहाल मांगलियावास थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में जुटी है.


8 सितंबर की है घटना


इससे पहले रविवार को यूपी के कानपुर में ट्रेन को डिरेल करने की साजिश रची गई थी. वहीं अब अजमेर में ट्रेन को डिरेल करने की साजिश रची गई. यह मामला 8 सितंबर की रात करीब 10:30 बजे सराधना-बांगड़ ग्राम के बीच डीएफसीसीआईएल ट्रैक पर हुआ. एफआईआर दर्ज कर ली गई है.


कानपुर में भी ट्रेन को डिरेल करने की साजिश
बीते रविवार को कानपुर में अनवर-कासगंज रूट पर कालिंदी एक्सप्रेस ट्रैक पर रखे गए सिलेंडर से टकरा गई थी. गनीमत यह रही कि सिलेंडर नहीं फटा, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. सिलेंडर ट्रेन से टकराकर ट्रैक के किनारे जाकर गिर गया. घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे. जांच के दौरान मौके से सिलेंडर के अलावा, बोतल में पेट्रोल, एक मिठाई का डिब्बा, माचिस और एक झोला मिला.


वहीं इससे पहले राजस्थान के पाली जिले में जोधपुर से साबरमती के बीच चलने वाले वंदे भारत ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश रची गई थी. 23 अगस्त को हुई इस घटना में ट्रैक पर 5 किलो वजन का सीमेंट और कंक्रीट का बना ब्लॉक रखा गया था. तेज गति से दौड़ रही ट्रेन इस कंक्रीट ब्लॉक से टकरा गई थी. ट्रेन ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया था.


(मनीष शर्मा की रिपोर्ट)