Ajmer Crime: देश में बहुचर्चित श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) से अभी लोग उबर भी नहीं पाए कि राजस्थान से एक और खौफनाक हत्या का मामला सामने आ गया है. अजमेर में एक शख्स ने अपनी पत्नी का मर्डर कर दिया. हैरानी वाली बात यह है कि कपल ने इंटर-कास्ट लव मैरिज की थी और शादी को एक महीना भी नहीं हुआ था. शादी के महज 26 दिन बाद ही हैवान बने पति ने नवविवाहिता का गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया. सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद जब वह लाश को ठिकाने लगाने जा रहा था, तो पड़ोसी ने उसे देख लिया. तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.


पत्नी रोती रही और पति मारता रहा
दिल दहला देने वाली यह वारदात के बाद सामने आया कि अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना इलाके के द्वारका नगर गली नंबर 4 में रहने वाला 34 वर्षीय मुकेश सिंधी नया बाजार में कपड़े का व्यापार करता है. 27 दिन पहले ही उसने शहर के भगवान गंज इलाके की यूआईटी कॉलोनी में रहने वाली 32 साल की जेनिफर से शादी की थी. अलग-अलग जाति के होने पर इन्होंने परिवार को राजी कर अरेंज मैरिज की. पड़ोसी भी इनकी शादी में शामिल हुए. पड़ोसियों के मुताबिक, शादी के बाद दोनों पति-पत्नी घर से बाहर नहीं निकलते थे. किसी से ज्यादा बातचीत भी नहीं करते थे. 


बुधवार सुबह करीब 11.00 बजे उनके घर से दोनों पति-पत्नी के झगड़ने की आवाजें आ रही थीं. जेनिफर जोर-जोर से रोते हुए माफी मांग रही थी. थोड़ी देर बार आवाजें आना बंद हो गईं. फिर कुछ देर बाद मुकेश एक बोरा लेकर घर से बाहर निकला. स्कूटी पर रखते वक्त बोरा नीचे गिर गया. यह देखकर पड़ोसी के होश उड़ गए. उस बोरे में जेनिफर की लाश थी. मुकेश को रोकना चाहा तो वो तेज गाड़ी चलाकर भाग गया. इसके बाद पड़ोसी ने तुरंत पुलिस को कॉल कर सारा मामला बताया.


पुलिस ने आरोपी को पकड़कर बरामद किया शव
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पड़ोसियों की मौजूदगी में मुकेश के घर का ताला तोड़कर देखा तो अंदर खून के धब्बे दिखे. इस बीच मुकेश लाश ठिकाने लगाकर घर लौट आया. पुलिस और भीड़ को देखकर भागने लगा, तो पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर उसे धर दबोच लिया. पूछताछ में उसने पत्नी का मर्डर कर लाश पुष्कर में फेंकने की बात कबूल कर ली. पुलिस ने शव को बरामद कर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां गुरुवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया.


मुकेश करता था दहेज की मांग
मृतका जेनिफर के भाई भगवान गंज निवासी रोनीदास ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मुकेश शादी के बाद से ही जेनिफर को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था. शादी के 5-7 दिन बाद ही जेनिफर पीहर लौट आई थी. उसने बताया था कि मुकेश दहेज की मांग कर रहा है. कहता कि शादी में 4-5 लाख रुपए खर्च हो गए. शादी में पैसे खर्च किए तो घरवालों से पैसे और गहने लेकर आ. कुछ दिन बाद मुकेश वापस जेनिफर को अपने साथ ले गया. दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता था. रोनीदास की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी मुकेश के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.


यह भी पढ़ें: Udaipur Double Murder: संबंध बना रहे थे युवक-युवती, तांत्रिक ने फेवीक्विक से चिपका कर मार डाला, अब पुलिस को बताई ये वजह