Rajasthan Crime News: देश-प्रदेश में महिला अपराधों के मामले हर रोज सामने आ रहे हैं. अपराधियों पकड़े जाने के बावजूद मनचलों के मन में कानून का कोई खौफ नहीं दिख रहा है. शायद यही वजह है कि मनचले महिलाओं से छेड़छाड़ करने से बाज नहीं आते है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) जिले में सामने आया है. यहां गांव की महिला से छेड़छाड़ करना मनचले को महंगा पड़ गया. ग्रामीणों ने पकड़कर उसे पेड़ से बांध दिया और जमकर पिटाई की.


पूरा मामला अजमेर जिले के सावर थाना क्षेत्र के गांव मेहरू कलां का है. यहां एक सप्ताह पहले राकेश रैगर नाम के युवक ने गांव में खेत पर काम करने जा रही एक महिला से छेड़छाड़ की. महिला ने चीख-पुकार कर शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गया. इसके बाद पीड़िता ने थाने जाकर पुलिस से आरोपी की शिकायत की. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की, मगर कहीं पता नहीं लगा. रविवार को आरोपी अचानक गांव में दिखाई दिया तो ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पेड़ से बांध दिया और इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की.


पहले भी चोरी करते हुए पकड़ा गया था आरोपी


मामले की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. थानाधिकारी आशुतोष पांडे के मुताबिक आरोपी युवक राकेश रैगर के खिलाफ कुछ दिन पहले एक महिला ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया गया था, तब से ही आरोपी गांव से फरार था. उसके गांव लौटने पर ग्रामीणों ने पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी युवक को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इसे गांव में पहले भी चोरी करते हुए पकड़ा गया था. उस समय लोगों ने समझाइश के बाद छोड़ दिया था.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan News: रामगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगल और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए बढ़ेगी चौकियां और नाके, जानें पूरा प्लान


Rajasthan LPG Gas: राजस्थान सरकार अगले साल पाइप लाइन के जरिए घर-घर पहुंचाएगी LPG गैस, फ्री में ऐसे करें रजिस्ट्रेशन