Rajasthan Crime News: नशे की लत इतनी बुरी है कि इंसान नशा करने के लिए कुछ भी कर सकता है. अजमेर पुलिस ने ऐसे गिरोह पकड़े हैं जो नशे की लत पूरी करने के लिए अलग-अलग शहरों से वाहन चुराते थे. जिले के तीन शहरों में पकड़े 10 आरोपियों से पुलिस ने चोरी हुई 44 बाइक बरामद की है. ये चोर राज्य के अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़ और अन्य जिलों में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.


भिनाय पुलिस ने 3 आरोपियों से बरामद की 34 बाइक


भिनाय थाना प्रभारी महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के जूना गांव निवासी सांवरलाल जाट ने थाने में मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत दी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाशी शुरू कर दी. विशेष टीम का गठन कर आरोपी ग्राम टांटोटी निवासी सद्दाम उर्फ लाला देशवाली, ग्राम केसरपुरा निवासी हेमराज गुर्जर और ग्राम सरगांव निवासी कान्हाराम गुर्जर को गिरफ्तार कर चोरी हुई 34 बाइक बरामद की है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सरगांव निवासी कानाराम स्मैक बेचने का काम करता है.


टांटोटी निवासी सद्दाम उर्फ लाला और केसरपुरा निवासी हेमराज दोनों स्मैक पीने के आदी हैं. कानाराम स्मैक पिलाने के बदले में सद्दाम उर्फ लाला और हेमराज से मोटरसाइकिलों की चोरी करवाता था. कानाराम चोरी की मोटरसाइकिलों को आसपास के क्षेत्र में परिचितों और रिश्तेदारों को मात्र 3 से 5 हजार रुपए में बेच देता था. वाहनों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर प्रयोग करते थे.


ब्यावर पुलिस ने 6 शातिरों से बरामद की 9 बाइक


ब्यावर शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह जोधा ने बताया कि शहर में हो रही बाइक चोरियों की रोकथाम और चोरों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है. टीम ने संदिग्धों पर नजर रखने के साथ ही 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो कुछ सुराग मिले. कुछ संदिग्ध युवकों को अलग-अलग हिरासत में लेकर पूछताछ की तो बाइक चोर गिरोह का खुलासा हुआ. पुलिस ने मसूदा रोड निवासी रोहित भाटी, बाकोलिया कॉलोनी निवासी सोनू बाकोलिया, सुरेश कॉलोनी बलाड़ रोड निवासी मुकेश उर्फ मोखम सिंह, उपकारागार के निकट पावणा कॉलोनी निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू, शाहपुरा मोहल्ला मालियान चौपड़ निवासी मोहित माली और रूदलाई मांगलियावास निवासी मस्तान काठात को बाइक चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरोह के 6 चोरों से 9 बाइक बरामद की है.


केकड़ी पुलिस ने भी पकड़ा बाइक चोर


केकड़ी शहर थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि तेली मोहल्ला निवासी रामावतार साहू ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि 9 जुलाई को रात उसने अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी की थी. सुबह बाइक वहां से गायब थी. जांच के दौरान पुलिस टीम को केकड़ी निवासी 19 वर्षीय राहुल जाट की गतिविधियां संदिग्ध लगी. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया. आरोपी की निशानदेही पर चोरी की बाइक भी बरामद की है.


सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए गांवों से चुराते बाइक


पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वारदात के दौरान वे मोबाइल का प्रयोग नहीं करते थे. ग्रामीण क्षेत्रों में खेत और घर के बाहर खड़ी बाइक चुराते थे, जिससे सीसीटीवी कैमरों में कैद नहीं हो. आरोपियों से बरामद मोटरसाइकिल भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक और चित्तौडगढ़ जिलों से चुराए वाहन हैं. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे स्मैक के नशे की लत को पूरा करने के लिए वाहन चोरी की वारदातें करते थे.


Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई टेंशन, तेजी से बढ़ रहे मामले


Udaipur News: राजस्थान का एकमात्र ऐसा कॉलेज जहां पास होते ही सीधा IIT और NIT में मिलता है एडमिशन, जानें डिटेल्स