Rajasthan News: रोजमर्रा की भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच इंसान सोशल मीडिया (Social Media) पर सुकून की तलाश कर रहा है. आसपास रहने वाले अपनों से अंजान बनकर परायों से प्रीत बढ़ा रहा है. कल तक जिस शख्स को पहचानता नहीं था वो प्राणों से प्यारा हो जाता है. किसी अंजान के करीब आने पर वह सात जन्मों के लिए जुड़े रिश्ते भी तोड़ देता है. इतना ही नहीं, अपनों का खून भी कर देता है. यह कोई कहानी नहीं, हकीकत है.
अजमेर जिले के भिनाय (Bhinay) थाना क्षेत्र में नाहरा बाबा का बाडिया उदयगढ़खेड़ा गांव में रहने वाला 37 वर्षीय देवेंद्र सिंह उर्फ चांदू रावत गांव में खेती करता था. घर पर अकेली रहने वाली पत्नी किरण उर्फ सेठा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर वक्त बिताती थी. करीब एक साल पहले इंस्टाग्राम (Instagram) पर उसकी मुलाकात सरगांव निवासी 22 वर्षीय शैतान गुर्जर से हुई. दोनों की उम्र में करीब 13 साल का अंतर था. इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे से बातचीत के बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई. इसके बाद दोनों घंटों तक बात करते. नजदीकियां बढ़ने पर दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. बातचीत के बाद दोनों ने मिलने का मन बनाया और प्लानिंग कर एक-दूसरे से मुलाकात की.
शैतान गुर्जर ने शराब को बनाया सहारा
किरण से मिलने के बाद शैतान घर आने लगा. शातिर दिमाग वाले शैतान ने बड़ी चालाकी से किरण के पति देवेंद्र से भी दोस्ती कर ली. ताकि अपनी प्रेमिका से मिलने आसानी से आ सके. देवेंद्र का विश्वास बढ़ाने और दोस्ती गहरी करने के लिए दोनों शराब पार्टी (Wine Party) करने लगे. दोस्ती के बाद शैतान किरण के घर ज्यादा आने लगा. एक दिन देवेंद्र ने अपनी पत्नी किरण को देवेंद्र के साथ संदिग्ध अवस्था में देख लिया. दोस्ती में विश्वासघात और अवैध संबंधों का पता लगने के बाद देवेंद्र ने शैतान को घर आने से मना कर दिया.
मिलने से मना करने पर रची साजिश
देवेंद्र को अवैध संबंधों का पता लगने के बाद किरण और शैतान की मुलाकात मुश्किल हो गई और दोनों की बेचैनियां बढ़ने लगी. शैतान के शैतानी दिमाग ने किरण के साथ मिलकर साजिश रची और देवेंद्र को खत्म करने का प्लान बनाया. एक माह चली प्लानिंग के बाद अंधेरी रात में दोनों ने रिश्तों को शर्मसार करने की वाली सनसनीखेज वारदात (sensational incident) को अंजाम दिया.
ऐसे किया रिश्तों का कत्ल
गत 17 जनवरी की रात जब देवेंद्र खेत की रखवाली करने गया तो किरण ने फोन कर अपने प्रेमी शैतान को बुलाया. सर्द रात के अंधेरे में दोनों खेत पर पहुंचे. वहां देवेंद्र कुएं के पास चारपाई पर गहरी नींद में सो रहा था. शैतान ने देवेंद्र के ऊपर बैठकर उसका गला दबाया और वो शोर न मचाए इसलिए किरण ने मुंह दबा दिया. खुद को बचाने की जद्दोजहद में देवेंद्र ने किरण की अंगुली को दांतों से काट लिया. फिर भी किरण और शैतान उसके मरने तक दबोचे रहे. देवेंद्र की सांस टूटने के बाद दोनों ने देखा कि शरीर में अब कोई हलचल नहीं है और वो मर चुका है तो दोनों वहां से फरार हो गए.
पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश
देवेंद्र रावत की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई. पत्नी की अंगुली में लगी चोट को देखकर पुलिस (Police) को पहला शक किरण पर हुआ. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने प्रेमी शैतान के साथ मिलकर हत्या का जुर्म कबूल लिया. अजमेर पुलिस ने हत्याकांड का पर्दाफाश कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: एक्शन में आई भरतपुर पुलिस, हजारों सिम कार्ड, ATM और फोन IMI के जरिए कराए बंद