Nupur Sharma Controversy: नशे में Nupur Sharma को अजमेर दरगाह के खादिम ने दी थी धमकी? ASP ने बताई ये बात
Nupur Sharma News: ASP ने कहा, वीडियो में जैसा प्रतीत हो रहा है उससे लग रहा है कि उन्होंने कुछ नशा किया था. यह हिस्ट्रीशीटर भी रहे हैं और इनके खिलाफ 13 मामले भी दर्ज हैं.
![Nupur Sharma Controversy: नशे में Nupur Sharma को अजमेर दरगाह के खादिम ने दी थी धमकी? ASP ने बताई ये बात Ajmer Dargah Rajasthan Khadim Salman Chishti arrested after objectionable statement on Nupur Sharma ANN Nupur Sharma Controversy: नशे में Nupur Sharma को अजमेर दरगाह के खादिम ने दी थी धमकी? ASP ने बताई ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/06/9f835f9c7eb1ace230895b91b38445f21657079153_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nupur Sharma Controversy: राजस्थान (Rajasthan) की अजमेर पुलिस (Ajmer Police) ने निलंबित बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ कथित रूप से भड़काऊ बयान देने के आरोप में कल रात अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती (Ajmer Dargah Khadim Salman Chishti) को गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने दी. एएसपी ने बताया, हमें सूचना मिली थी कि दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती द्वारा भ्रामक और आपत्तिजनक वीडियो डाला गया है. पुलिस ने यह जानकारी भी दी है कि वीडियो में देखकर लग रहा है कि खादिम ने नशा किया था.
लग रहा है नशा किया था-एएसपी
एएसपी ने बताया कि, इसकी सूचना मिलने के बाद मामले में FIR दर्ज कर सलमान चिश्ती को उनके घर से पकड़ा गया है. उनसे पूछताछ जारी है. उन्होंने नूपुर शर्मा के संबंध पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने बताया कि, वीडियो में जैसा प्रतीत हो रहा है उससे लग रहा है कि उन्होंने कुछ नशा किया था. यह हिस्ट्रीशीटर भी रहे हैं और इनके खिलाफ 13 मामले भी दर्ज हैं.
क्या कहा था चिश्ती ने
निलंबित बीजेपी नेता नूपुर शर्मा पर विवादित टिप्पणी करने के बाद उनके हत्या की धमकी देने वाले अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती एक वायरल वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि जो शख्स नूपुर शर्मा को जान से मारेगा उसे वह इनाम में पैसे और मकान देंगे. वायरल वीडियो में चिश्ती ने नूपुर शर्मा की गर्दन काटकर लाने वाले को तोहफे के तौर पर अपना मकान देने का वादा किया है. यह वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था. यह वीडियो चार जुलाई को सामने आया था जिसके बाद केस दर्ज किया गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)