अजमेर दरगाह के सरवर चिश्ती का बड़ा बयान, 'असदुद्दीन ओवैसी को मुसलमान अपना...'
Ajmer News: महमूद मदनी के ओवैसी को लेकर दिए गए बयान पर सरवर चिश्ती ने कहा, "आपके किसी के साथ विचार न मिलने अलग है लेकिन सार्वजनिक तौर पर ऐसा नहीं कहना चाहिए.
Ajmer News: अजमेर शरीफ दरगाह के अंजुमन सैय्यद जादगान के सैकेट्री सैय्यद सरवर चिश्ति ने देश के मुसलमानों को नसीहत देते हुए एआईएमआईएम के नेता असदउद्दीन को समर्थन की अपील की है. सरवर चिश्ति ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह देश की सूफी खानकाहों के सज्जादानशीनो और मुसलमानों को जुल्म के खिलाफ उठ खड़े होने की अपील कर रहे हैं.
उन्होंने वायरल वीडियो में कहा, "देश में हिंदूवादी संगठनों द्वारा मुसलमानों को और उनके धार्मिक स्थलों को खुल कर निशाना बनाया जा रहा है. जुल्म अब हद से ज्यादा बढ़ गया है. अब देश के मुसलमानों को जागने की जरूरत है और असदउद्दीन ओवैसी को अपना नेता चुनने की जरूरत है."
महमूद मदनी विवाद पर भी दिया बयान
महमूद मदनी के ओवैसी को लेकर दिए गए बयान पर सरवर चिश्ती ने कहा, "आपके किसी के साथ विचार न मिलने अलग है लेकिन ऐसे माहौल में सार्वजनिक तौर पर असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ बयान देने से क्या मैसेज देना चाहते हैं."
'ओवैसी मुसलमानों में सबसे लोकप्रिय'
उन्होंने ये भी कहा, "देश में मुसलमानों के बीच जितने लोकप्रिय अभी असददुद्दीन ओवैसी हैं उतना कोई भी नहीं है. ओवैसी ही हैं जो लव जिहाद, हिजाब समेत तमाम एंटी मुस्लिम इश्यूज पर खुलकर बोलते हैं. नॉन मुस्लिम भी ओवैसी की दलीलों पर यस करते हैं. अगर हम उनका साथ नहीं दे सकते तो इस तरह खुलेआम उनके खिलाफ भी नहीं बोलना चाहिए."
'ओवैसी मुसलमानों के हितैषी'
सरवर चिश्ती ने असदुद्दीन ओवैसी की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें मुसलमानों का हितैषी बताया और दावा किया, "देश मे अब हालात ठीक नहीं चल रहे नफरत बढ़ती जा रही है. मस्जिद, मदरसों को तोड़ा जा रहा है और ऐसे में देश की सूफी दरगाहों से खामोशी सही नहीं है."
ये भी पढ़ें
सूरजमल हाड़ा की छतरी तोड़े जाने पर CM भजनलाल को करणी सेना अध्यक्ष की चेतावनी- 'छोड़ेंगे नहीं'