Rajasthan: अजमेर BJP जिलाध्यक्ष पर शिवलिंग चोरी कर 85 करोड़ में बेचने का आरोप, जानें क्या है मामला
ब्यावर के निकट प्राचीन नीकंठ महादेव मंदिर दशकों से लोगों की आस्था का केंद्र रहा है. अजमेर देहात के बीजेपी जिलाध्यक्ष पर मंदिर से शिवलिंग की चोरी का आरोप लगा है. देवीशंकर भूतड़ा विधायक भी रहे हैं.
Rajasthan News: अजमेर देहात के बीजेपी जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा (Devishankar Bhutra) पर चोरी का गंभीर आरोप लगा है. ब्यावर (Beawar) विधायक शंकर सिंह रावत (Shankar Singh Rawat) की मौजूदगी में कैप्टन झुंझार सिंह ने चोरी का सनसनीखेज आरोप लगाया. उनका कहना है कि भूतड़ा ने नीलकंठ महादेव मंदिर से बेशकीमती नीलम शिवलिंग की चोरी की और 85 करोड़ रुपए में बेच दिया. तमिलनाडु में बेचने के बाद नीलकंठ महादेव मंदिर में दूसरे शिवलिंग की स्थापना की.
श्रृंगी ऋषि की तपोभूमि थी नीलकंठ तीर्थ
ब्यावर के निकट प्राचीन नीकंठ महादेव मंदिर दशकों से लोगों की आस्था का केंद्र रहा है. अरावली की सुरम्य वादियों के बीच रमणीय और पावन स्थल पर प्रदेशभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं. माना जाता है कि तपोस्थली पर शिवलिंग की स्थापना हजारों साल पहले श्रृंगी ऋषि ने की थी. आज भी ऋषि की धूणी के दर्शन किए जा सकते हैं. ऐसा भी कहा जाता है कि प्राचीन काल में राजा दशरथ ने पुत्र प्राप्ति के लिए इस स्थान पर श्रृंगी ऋषि से यज्ञ भी करवाया था. यज्ञ करवाने के बाद राजा दशरथ को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी.
2006 में भूतड़ा ने करवाया था जीर्णोद्वार
प्राचीन नीलकंठ महादेव मंदिर का जीर्णोद्वार वर्ष 2006 में तत्कालीन ब्यावर विधायक देवीशंकर भूतड़ा ने करवाया था. भगवान शिव के प्राचीन मंदिर का नवीनीकरण करने के साथ पहाड़ी पर माता वैष्णो देवी मंदिर का निर्माण भी करवाया. मंदिर में देवी प्रतिमा के साथ वैष्णो देवी धाम से लाए गए माता के पिंडी दर्शन भी स्थापित किए गए. मंदिर का जीर्णोद्वार होने से पूर्व ही विवाद होने लगे. भूतड़ा पर बेशकीमती नीलम शिवलिंग चोरी कर बेचने के आरोप लगे. उस वक्त चोरी का मामला काफी गर्माया और विवादों में रहा था.
Rajasthan: 'भगवा की आड़ में बढ़ रहे अपराध', BJP विधायक ने मंदिर के महंत पर लगाए सनसनीखेज आरोप