Ajmer Discom News: राजस्थान में किसानों को बिजली कनेक्शन देने में अजमेर बिजली वितरण निगम अव्वल रहा. डिस्कॉम ने इस फायनेंशियल ईयर में 31 हजार कृषि कनेक्शन देकर नया कीर्तिमान बनाया. बिजली की चोरी रोकने और उपभोक्ताओं से वसूली के मामलों में भी अजमेर डिस्कॉम (Ajmer Discom) आगे रहा है. निगम अधिकारियों और कर्मचारियों के कामकाज की चारों ओर सराहना हो रही है.
अजमेर बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने प्रबंध निदेशक एनएस निर्वाण के निर्देशन में अधिकारियों ने किसानों को बिजली कनेक्शन जारी करने में शानदार कार्य किया. इस वित्तीय वर्ष में अब तक 30,972 कृषि कनेक्शन जारी कर दिये गए. इससे प्रदेश के 11 जिलों में किसान लाभांवित हुए हैं. अजमेर बिजली वितरण निगम ने इस दौरान सर्वाधिक 4,437 कृषि कनेक्शन भीलवाड़ा सर्किल में जारी कर किसानों को बड़ा लाभ पहुंचाया है.
किस सर्किल में कितने कनेक्शन?
डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक निर्वाण ने बताया कि राजस्थान सरकार की मंशा के अनुसार अजमेर बिजली वितरण निगम किसानों को कृषि कनेक्शन जारी करने और निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है. इस वित्तीय वर्ष के दौरान निगम ने अजमेर सिटी सर्किल में 1215, अजमेर जिला सर्किल में 1498, भीलवाड़ा सर्किल में 4437, नागौर सर्किल में 2247, झुंझुनूं सर्किल में 3855, सीकर सर्किल में 3777 कृषि कनेक्शन जारी किए. इसके अलावा बांसवाड़ा सर्किल में 1536, डूंगरपुर सर्किल में 1759, चित्तौड़गढ़ सर्किल में 2775, प्रतापगढ़ सर्किल में 1762, राजसमंद सर्किल में 1761 और उदयपुर सर्किल में 4350 कृषि कनेक्शन जारी किए गए हैं.
किसानों को सिंचाई में मिलती है मदद
प्रबंध निदेशक निर्वाण ने बताया कि कृषि कार्य के लिए बिजली बेहद जरूरी होती है. कृषि कनेक्शन होने से किसानों को फसलों की सिंचाई करने में मदद मिलती है. इसे ध्यान में रखते हुए अजमेर डिस्कॉम के अधिकारी और कर्मचारी प्राथमिकता से किसानों को कनेक्शन जारी कर रहे हैं. निर्वाण ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी उपभोक्ता अपने बिजली का बिल समय पर जमा कराएं, ताकि अजमेर डिस्कॉम की ओर से सदैव निर्बाध बिजली आपूर्ति जारी रहे.
ये भी पढ़ेंः