Rajasthan News: अजमेर बिजली वितरण निगम लिमिटेड एक बार फिर उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर का डेटा तैयार करने में जुटा है. डिस्कॉम को उपभोक्ताओं से लगातार शिकायतें मिल रही थी कि उनके मोबाइल पर बिल नहीं पहुंच रहे. ऐसे में बिल जमा कराने की अंतिम सूचना सहित अन्य सूचनाएं उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रही थी. समय पर बिल राशि का भुगतान नहीं करने से उपभोक्ताओं के बकाया राशि में बढ़ोतरी हो रही थी. इन शिकायतों को गंभीर मानते हुए डिस्कॉम ने मोबाइल नंबर कलेक्ट करने का फैसला किया है.
मीटर रीडर पूछेंगे मोबाइल नंबर
अब डिस्कॉम उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर कलेक्ट कर रहा है. साथ ही पुराने नंबरों की जांच भी कर रहा है. यह जिम्मेदारी मीटर रीडर को सौंपी गई है. अब घरों और प्रतिष्ठानों में रीडिंग लेते वक्त मीटर रीडर उपभोक्ता से मोबाइल नंबर पूछकर डेटा अपडेट करने में लगे हैं. प्रत्येक मंगलवार को फीडर इंचार्ज के साथ होने वाली बैठक में भी उपभोक्ताओं के सही मोबाइल नंबर लाने के लिए मीटर रीडर को प्रेरित किया जा रहा है. कर्मचारियों के इस कार्य की डिस्कॉम के उच्चाधिकारी क्रॉस चैकिंग करेंगे. मोबाइल नंबर गलत होने पर कार्यवाई की जाएगी.
मोबाइल नंबर बताते वक्त रखें सावधानी
बिजली उपभोक्ता अपना मोबाइल नंबर बताते वक्त सावधानी रखें. मीटर रीडर यदि मोबाइल नंबर पूछे तो उसे बताने से उसका पहले परिचय पत्र अवश्य देखें. यह अवश्य सुनिश्चित करें कि वह व्यक्ति डिस्कॉम का कर्मचारी ही है. मीटर रीडर को सिर्फ मोबाइल नंबर बताना है. उसके हाथों में मोबाइल फोन ना थमाएं.
Kota News: चाकूबाजी की घटनाओं से खूनी हो रहा राजस्थान का कोटा, चार साल में 385 घटनाएं आईं सामने