Rajasthan News: जी-20 शिखर सम्मेलन में पर्याप्त बिजली व्यवस्था रहेगी. अजमेर डिस्कॉम के अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं. प्रबंध निदेशक एनएस निर्वाण ने उदयपुर पहुंचकर जी-20 सम्मेलन के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति का जायजा लिया. उदयपुर एक्सईएन ने एमडी को अजमेर विद्युत वितरण निगम की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. प्रबंध निदेशक ने आयोजन स्थल का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को रेग्युलर बिजली सप्लाई करने, अनावश्यक तारों को हटाने का जरूरी दिशा निर्देश दिया.


विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी का दौरा


अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एनएस निर्वाण ने निरीक्षण के बाद बैठक की. बैठक में अधिकारियों से 25 से 30 नवंबर के बीच जारी राजस्व वसूली अभियान का फीडबैक लिया. अभियान के तहत की गई राजस्व वसूली की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि इस वित्तीय वर्ष में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का लक्ष्य 102 प्रतिशत राजस्व वसूली का है. इसी लक्ष्य के तहत सभी उपखंडों को दिसंबर माह तक शत प्रतिशत राजस्व वसूली करना है.



Rajasthan Politics: 'कांग्रेस सरकार के प्राण कब निकल जाएं पता नहीं', BJP प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का CM अशोक गहलोत पर तंज


लापरवाही पर कनिष्ठ अभियंता किए गए सस्पेंड


अभियान में लापरवाही बरतने पर राजसमंद के गूगली में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता विनय कुमार मीणा को सस्पेंड कर दिया. मीणा पर 25 नवंबर से शुरू हुए राजस्व वसूली अभियान में अजमेर विद्युत वितरण निगम अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने और लापरवाही का आरोप था. निर्वाण ने अधिकारियों से कहा कि जी-20 सम्मेलन में लगातार बिजली सप्लाई पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें. लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कार्मिकों पर निगम नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा.


उदयपुर पहुंचने पर प्रबंध निदेशक निर्वाण को अधिकारियों ने बताया कि सहायक अभियंता संजय झंवर कई दिनों से बिना सूचना दिए लगातार अनुपस्थित हैं. काम के प्रति गैर जिम्मेदारी और लापरवाही मानते हुए निर्वाण ने तत्काल आदेश जारी कर उदयपुर पावर हाउस में कार्यरत सहायक अभियंता संजय झंवर को एपीओ कर दिया.