Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) में अजमेर डिस्कॉम नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. अब यह राजस्थान का पहला ऐसा डिस्कॉम बनाया गया है, जिसके पास स्मार्ट मीटर्स जांचने की हाईटेक लैब है. भारत सरकार के राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (NABL) ने इस लैब को मान्यता भी दे दी है.


अगले 3 साल में सभी जगह लगेंगे स्मार्ट मीटर

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एनएस निर्वाण ने बताया कि डिस्कॉम ने मदार स्थित अपने मीटर लैब को अब हाईटेक लैब बना दिया है. यहां राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप मीटर टेस्टिंग की व्यवस्था की है. यह मीटर टेस्टिंग सिस्टम पूर्णतः स्वचालित है. पिछले दिनों भारत सरकार के एनबीएल विभाग ने ऑडिट में यह हाईटेक लैब पास की है. अब सभी प्रकार के स्मार्ट मीटर का टेस्ट इस लैब में सफलतापूर्वक हो सकेगा. उन्होंने बताया कि इस लैब में उच्च गुणवत्ता एवं शुद्धता वाली 0.02 श्रेणी की एक अतिरिक्त स्वचालित मीटर टेस्टिंग सिस्टम की स्थापना भी की है. इस हाईटेक मीटर टेस्टिंग लैब में सभी प्रकार के मीटर और स्मार्ट मीटर की टेस्टिंग आसानी से की जा सकेगी. आरडीएसएस के तहत अगले तीन साल में सभी उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट मीटर लगाना प्रस्तावित है.


पूरे प्रदेश में एकमात्र हाईटेक लैब

डिस्कॉम एमडी ने बताया कि भारत सरकार के एनएबीएल विभाग ने हाईटेक मीटर टेस्टिंग लैब की आईएसओ 17025:2017 की अनुपालन के अनुसार ऑडिट भी की है. तय मापदंडों के अनुसार ऑडिट को हाईटेक मीटर टेस्टिंग लैब अजमेर ने सफलतापूर्वक पास कर लिया. इसके साथ ही यह लैब राजस्थान राज्य के ऊर्जा क्षेत्र के सभी डिस्कॉम्स में एकमात्र ऐसा लैब है, जहां सभी प्रकार के मीटर की टेस्टिंग उच्च गुणवत्ता के साथ किए जा रहे हैं. इनमें भारतीय मानक आईएस 16444 के तहत निर्मित स्मार्ट मीटर भी शामिल हैं.


पहले भी स्थापित किए कई कीर्तिमान

अजमेर डिस्कॉम लगातार नवाचार करने और नई टेक्नोलॉजी को सफलतापूर्वक अपनाने में अव्वल रहा है. रिकॉर्ड राजस्व वसूली करने और बिजली की बर्बादी को कम करने में भी कामयाबी हासिल की है. स्टोर विंग में ईआरपी सॉफ्टवेयर का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन भी कर चुका है. अब मीटर टेस्टिंग में सफलतापूर्वक राज्य की पहली हाईटेक मीटर लैब की स्थापना कर अजमेर डिस्कॉम ने नए आयाम स्थापित किए हैं. यह अत्याधुनिक लैब राज्य के तीनों डिस्कॉम में से केवल अजमेर डिस्कॉम के पास है.


ये भी पढ़ेंः Ramdev Statement on Namaz: सीएम गहलोत के लिए मुसीबत बने बाबा रामदेव के विवादित बोल, ओवैसी की पार्टी ने दी यह चेतावनी