Rajasthan: अजमेर डिस्कॉम नाथद्वारा में बिछा रहा भूमिगत केबल, जानिए- कब तक पूरा होगा काम
प्रबंध निदेशक ने बताया कि रघुनाथपुरा जीएसएस को आदर्श सब-स्टेशन बनाने के लिए डिस्कॉम की टीम कड़ी मेहनत कर रही है. मार्च 2022 में प्रति माह फीडर ट्रिपिंग का औसत 8 से घटकर मात्र 3 हो गया है.
Rajasthan News: श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा में अजमेर डिस्कॉम भूमिगत केबिल बिछाने का काम कर रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी 25 नवंबर तक केबलिंग का काम पूरा हो जाएगा. शनिवार को डिस्कॉम चेयरमैन भास्कर ए. सावंत क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे. उन्होंने केबलिंग कार्य को लेकर डिस्कॉम के अधिकारियों और तकनीकी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. सावंत ने राजसमंद और भीलवाड़ा जिले में विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया. राजसमंद सर्किल के रघुनाथपुरा स्थित सब-स्टेशन का अवलोकन कर अजमेर डिस्कॉम के कार्यों को सराहा.
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बोले
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एनएस निर्वाण ने बताया कि आदर्श जीएसएस अभियान के तहत संबंधित अधिशासी अभियंता को उस जीएसएस से शत प्रतिशत राजस्व वसूली, जीरो ट्रिपिंग, जीरो एक्सीडेंटल पॉइंट्स, बिजली चोरी पर पूरी तरह लगाम, समय पर बिजली का कनेक्शन जारी करना, ट्रांसफार्मर पर जीरो ओवरलोडिग, कंज्यूमर टैगिंग, इंडेक्सिंग, मोबाइल नंबर अपडेशन एवं सभी मीटर तथा ट्रांसफार्मर की कंडीशन की जांच का कार्य करना होता है. रघुनाथपुरा जीएसएस ने आदर्श जीएसएस के 90 प्रतिशत मानदंडों को सफलतापूर्वक पूरा किया है.
राजस्व वसूली में भी डिस्कॉम की टीम ने शानदार काम किया
प्रबंध निदेशक ने बताया कि रघुनाथपुरा जीएसएस को आदर्श सब-स्टेशन बनाने के लिए डिस्कॉम की टीम कड़ी मेहनत कर रही है. मार्च 2022 में प्रति माह फीडर ट्रिपिंग का औसत 8 था, जो अब घटकर मात्र 3 प्रति माह हो गया है. बिजली की छीजत में भी रिकॉर्ड कमी लाकर उसे 6.30 प्रतिशत पर सीमित कर डिस्कॉम की टीम ने शानदार कार्य किया है. गौरतलब है कि मार्च 2022 में रघुनाथपुरा जीएसएस पर छीजत 11.22 प्रतिशत थी. राजस्व वसूली में भी डिस्कॉम की टीम ने शानदार काम करते हुए शत-प्रतिशत राजस्व वसूली की है.