Rajasthan RBSE 12th Results 2022: अजमेर जिले में बेटियों ने मारी बाजी, पास परसेंटेज में लड़कों से आगे लड़कियां
Ajmer News: अजमेर में 12वीं कक्षा के साइंस और कॉमर्स रिजल्ट में छात्राओं ने बाजी मारी है. कॉमर्स में 98.62 और साइंस में 96.14 छात्राएं पास हुई हैं.
Rajasthan RBSE 12th Results 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को सीनियर सेकेंडरी परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा की है. अजमेर जिले में इस साल बेटियों ने बाजी मारी है. साइंस में 96.14 परसेंट लड़कियां पास हुईं, जबकि लड़के 94.61 परसेंट ही पास हो सके हैं. कॉमर्स में 98.62 फीसदी लड़कियां पास हुईं, जबकि लड़के 96.75 फीसदी ही पास हो सके हैं.
लड़कियों के सामने लड़के साबित हुए फिसड्डी
अजमेर से इस बार साइंस में 5499 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें से 5236 पास हुए हैं वहीं 264 स्टूडेंट्स फेल हो गए. ऐसे में साइंस का अजमेर जिले में ओवरऑल रिजल्ट 95.22 प्रतिशत रहा है. कॉमर्स में इस बार 1379 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, इनमें से 1345 स्टूडेंट्स को पास होने में सफलता मिली है वहीं 34 स्टूडेंट फेल हो गए हैं. ऐसे में कॉमर्स का ओवरऑल पासिंग स्कोर 97.53 प्रतिशत रहा है.
इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप
12वीं साइंस में ब्यावर के सुजल जैन ने 96.20% अंक अर्जित किए हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय टीचर श्रेया व्यास थानवी, माता विद्या और पिता अनिल जैन को दिया है. सेंट्रल एकेडमी के स्टूडेंट सुजल वर्तमान में आईआईटी की तैयारी कर रहे हैं. वहीं 12वीं कॉमर्स में अजमेर की मुस्कान को 95.60% अंक मिले हैं. उन्होंने भी सफलता का श्रेय माता-पिता और स्कूल प्रिंसिपल व टीचर्स को दिया. द्रौपदी देवी सांवरमल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा मुस्कान भविष्य में सॉफ्टवेयर डवलपमेंट में काम करना चाहती है.
इन स्टूडेंट्स को भी मिली बड़ी सफलता
जिले में कई स्टूडेंट्स ने 90 परसेंट से अधिक अंक हासिल किए हैं. साइंस में रूपनगढ़ के दिनेश डूकिया ने 95.60%, केकड़ी की किरण भारद्वाज ने 93.80%, ब्यावर की मनन कंवर राज ने 91.60%, घटियाली की मीनाक्षी बैरवा ने 91.60%, केकड़ी के सक्षम जैन ने 91.6%, शोएब अख्तर ने 91.40%, भागचंद जाट ने 90.80%, ब्यावर की तेजस्विनी सारस्वत ने 90.8%, केकड़ी के महेंद्र सिंह पंवार ने 90.6% अंक अर्जित किए. कॉमर्स में केकड़ी की तनीषा जैन ने 93.6%, ब्यावर की नताशा भाटी ने 90.6%, केकड़ी की प्राची गुप्ता ने 91.6%, राशि जैन ने 91.40%, अजमेर की हर्षिता गर्ग ने 90% अंक प्राप्त किए.