Ajmer News: अजमेर में आंखों के सामने से दो फर्जी पुलिसकर्मी ने गायब कर दिए शख्स के लाखों रुपये, ऐसे चला पता
पुलिस के मुताबिक सरवाड़ के रहने वाले राम अरोड़ा एक निजी कंपनी में कैश कलेक्शन का काम करता हैं और सोमवार को केकड़ी के लोढ़ा चौक पर एक कारोबारी से पैसे लेने पहुंचे थे. इसी दौरान दो फेक पुलिसकर्मी आए.
Ajmer Fake Policemen: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं. अब एक और मामला अजमेर जिले से आया है. इस बार जो ठगी का मामला सामने आया है, वो ज्यादा हैरान करने वाला है. दरअसल अजमेर के केकड़ी में सोमवार को दो फर्जी पुलिसकर्मियों ने एक युवक से कथित तौर पर एक लाख रुपये ठग लिए. शिकायत दर्ज होने के बाद केकड़ी पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की तो दो संदिग्ध दिखे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक सरवाड़ के रहने वाले राम अरोड़ा एक निजी कंपनी में कैश कलेक्शन का काम करता हैं और सोमवार को केकड़ी के लोढ़ा चौक पर एक कारोबारी से पैसे लेने पहुंचे थे. कारोबारी से 1.02 लाख रुपये लेने के बाद राम अरोड़ा जूनिया गेट की तरफ पैदल ही जाने लगे तभी उनके पास दो लोग सादे कपड़ों में आए और उन्हें रोककर कहा कि वे पुलिसकर्मी हैं, उनके बैग की जांच करना चाहते हैं, क्योंकि वे कुछ संदिग्धों की तलाश कर रहे हैं.
बैग चेक करने पर उड़े होश
शिकायतकर्ता के अनुसार जब इसका विरोध किया तो दोनों ने उन्हें पुलिस का पहचान पत्र दिखाया. इसके बाद उन्होंने चेक करने दिया. फिर कथित पुलिसकर्मी ने बैग से पैसे की थैली निकाल ली. इसके बाद उन्होंने पैसे के क्लेक्शन की जानकारी दी तो बैग में थैली को वापस रख दिया और मौके से चले गए. लेकिन कुछ देर बाद बस स्टैंड पहुंचने के बाद बैग चेक करने पर पैसे गायब देख राम अरोड़ा के होश उड़ गए. फिलहाल पीड़ित ने केकड़ी सदर थाने में फर्जी पुलिसकर्मियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें-